Covid-19 vaccine slot booking problem : Cowin.gov.in पर अब तक वैक्सीनेशन के लिए 23.34 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन का चुके हैं, लेकिन अभी भी करोड़ो लोगों को वैक्सीन का इंतजार है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जितनी आसान है, स्लॉट बुकिंग में लोगों को उतनी ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर लिखा और अपनी परेशानी को बताया। आइये जानते हैं कि स्लॉट बुकिंग में लोगों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

तुरंत नहीं आ रहा है ओटीपी

Cowin.gov.in पर स्लॉट्स बुकिंग के लिए लोग अलग-अलग टाइम पर स्लॉट चेक कर रहे हैं। इसके लिए वह दिन में कई बार लॉगइन भी करते हैं। ऐसे में अगर कुछ यूजर्स को स्लॉट खाली मिल जाता है तो उन्हें समय पर ओटीपी नहीं मिल पाता है, जिसके चलते वह स्लॉट फुल हो जाता है और कुछ यूजर्स की मेहनत बरबाद हो जाती है। इसको लेकर बहुत से लोगों ने ‘CAN’T book a Slot’ के साथ ट्विटर पर अपनी बात कही है। (इसे भी पढ़ेंः कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन में आधार के अलावा इनका कागजों का कर सकते हैं इस्तेमाल )

बगैर लॉगइन नजर आता है स्लॉट्स लेकिन लॉगइन के बाद नहीं

Cowin.gov.in पोर्ट्ल पर बगैर लॉगइन के भी खाली स्लॉट्स को खोजा सकता है लेकिन जब आप लॉगइन करते हैं, तो वह स्लॉट्स खाली स्लॉट्स नजर नहीं आता है। दरअसल, जब हमने क्रोम ब्राउजर में दो टैब खोलें और एक में लॉगइन करके खाली स्लॉट्स खोजे जबकि दूसरे में बिना लॉगइन के खाली स्लॉट्स खोजे। बगैर लॉगइन वाले टैब में खाली स्लॉट नजर आया लेकिन लॉगइन वाले टैब में वह खाली स्लॉट नहीं दिखा।

कैप्चा भरने में लगता है समय

तीसरी परेशानी कई लोगों को यह आ रही है कि अगर उन्हें स्लॉट मिल भी जाता है तो वह जल्दी ही कैप्चा नहीं भर पाते हैं, जिससे उनका समय निकल जाता है और खाली स्लॉट्स भी बुक हो जाता है। इसके लिए आप स्क्रीन को स्क्रीन को जूम करके कैप्चा को अच्छे से पढ़ लें और फिर उसे भरें। कैप्चा भरने में अक्सर उन लोगों को भी समस्या आती है, जो कंप्यूटर या लैपटॉप का कम इस्तेमाल करते हैं।

टाइम चुनने में आ रही है परेशानी

कोविन पोर्ट्ल पर वैक्सीनेशन के लिए अगर खाली स्लॉट मिल मिल भी जाते हैं कि उसमें समय की बुकिंग को लेकर परेशानी सामने आती है। दरअसल, समय को कुछ स्लॉट बांटा गया है, जो आपको बुकिंग के दौरान नजर आएंगे, जब उसे सिलेक्ट करेंगे तो कुछ लोगों को उस पर नॉट अवेलेबल लिखा नजर आया, जबकि दूसरे टाइम स्लॉट पर क्लिक किया तो उस पर भी नॉट अवेलेबल लिखा मिला। इस कारण समय की बरबादी होती है और स्लॉट्स बुक नहीं हो पाता है।