Facebook Look, Classic Facebook: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने इस साल के शुरुआत में अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नए यूजर इंटरफेस को रोलआउट किया था तब Facebook ने यूज़र्स को विकल्प दिया था की वह नए विकल्प को चुन सकते हैं या फिर ऑरिजनल इंटरफेस को चुन सकते हैं।

फेसबुक वेबसाइट पर FAQ पेज़ के अनुसार, अब फेसबुक पुराने यूज़र इंटरफेस को चुनने का विकल्प हटाने जा रही है, बता दें की इसे क्लासिक फेसबुक नाम दिया गया है।

इसका मतलब सितंबर से सभी फेसबुक यूजर्स को डेस्कटॉप पर नया यूज़र इंटरफेस ही इस्तेमाल करना होगा। अगर आप फेसबुक के नए इंटरफेस को इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी आपके पास पुराने इंटरफेस को इस्तेमाल करने के लिए कुछ और दिन शेष हैं क्योंकि सितंबर माह के शुरुआत से फेसबुक नए डिज़ाइन के साथ ही नज़र आएगा।

Facebook Classic Look
Facebook Classic Look: बदलने वाला लुक, जानें डिटेल्स (फोटो- फेसबुक)

याद करा दें की फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन का नया लेआउट सबसे पहले चुनिंदा यूजर्स के लिए मार्च में लॉन्च किया गया था और फिर इसे मई में ग्लोबली सभी के लिए जारी कर दिया गया था।

फेसबुक इस्तेमाल करते हुए यूजर की आंखों को राहत देने के लिए नए डिज़ाइन या कह लीजिए लेआउट के साथ नया डार्क फीचर भी मिलेगा। बता दें की यदि आप डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप के जरिए facebook.com का इस्तेमाल करते हैं तो आप डार्क मोड फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे ऐनेबल करें Facebook Dark Mode

1) सबसे पहले तो आप फेसबुक डॉट कॉम पर अपने अकाउंट को साइन इन करें।
2) इसके बाद अब आपको दाहिनी तरफ ऊपर की तरफ आपकी प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी।
3) प्रोफाइल पिक्चर के राइट साइड में आपको एक ड्रॉप डाउन आइकन दिखेगा जो Account ऑप्शन है।

facebook dark mode
facebook dark mode on desktop: ऐसे करें ऐनेबल (फोटो- फेसबुक)

4) अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे, यहां आपको डार्क मोड भी लिखा नज़र आएगा।
5) डार्क मोड के आगे दिख रहे बटन पर टैप कर, इस फीचर को ऐनेबल करें। आप जब चाहें इस विकल्प को बंद भी कर सकते हैं।

Classic Facebook को ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप पुराने क्लासिक फेसबुक लुक को अगले कुछ दिनों तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर फेसबुक साइन इन करने के बाद दाहिनी तरफ दिख रहे ड्रॉप डाउन मैन्यू पर टैप करें, यहां आपको क्लासिक फेसबुक का विकल्प मिलेगा। इस ऑप्शन पर टैप करें।

यदि आप क्लासिक फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं और नए डिज़ाइन को इस्तेमाल करने का विचार कर रहे हैं तो आपको ड्रॉप डाउन मैन्यू में स्विच टू न्यू फेसबुक ऑप्शन मिलेगा, इसपर टैप करें।

Airtel दे रही इन 4 प्लान्स के साथ 1 साल का फ्री Disney+ Hotstar VIP, जानें बेनिफिट्स और अन्य जरूरी डिटेल्स

Oppo A53 हुआ लॉन्च, 5,000 mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत