Chinese Smartphones: भारत में एक तरफ चीनी सामान के बहिष्कार की आवाज़ उठ रही है तो वहीं दूसरी तरफ चीनी स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड की बिक्री में तेज़ी से वृद्धि होती जा रही है।
Amazon और Flipkart पर सेल के दौरान चीनी कंपनियों की बिक्री इस साल के शुरुआत में हुई बिक्री की तुलना में दोगुनी हुई। कुछ उत्पादों तो ऐसे थे जो आउट-ऑफ-स्टॉक हो गए।
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में जिक्र है की OnePlus India ने कहा कि अमेज़न ने इस बात की पुष्टि की है कि 6-7 अगस्त को आयोजित हुई Amazon Prime Day Sale 2020 के दौरान हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वाला हैंडसेट था।
Realme India के प्रवक्ता ने बताया कि सेल के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि हुई है। ग्रॉस मर्चेंडाइस वैल्यू (GMV) द्वारा 400 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने की उम्मीद है।
Amazon Sale के दौरान कंपनी ने कहा कि Realme ब्रांड के वायर्ड ईयरफोन बेस्ट सेलर रहा और सभी वर्क-फ्रॉम होम प्रोडक्ट्स की भी अच्छी बिक्री हुई।
Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन के ट्वीट के अनुसार, कंपनी के चार स्मार्टफोन मॉडल्स की बड़ी संख्या में बिक्री हुई, इतना ही नहीं, स्मार्टफोन्स देखते ही देखते सेकेंड/मिनटों के भीतर ही सोल्ड आउट हो गए थे। उनके अनुसार, कुछ मॉडलों के स्टॉक बिक्री शुरू होने के 15 सेकेंड से भी कम समय में खत्म हो गए थे।
TCL India के कंट्री मैनेजर माइक चेन ने बताया कि कंपनी का नया प्रीमियम 4K और QLED टेलीविज़न मॉडल Flipkart पर आधे दिन से भी कम समय में बिक गए थे। जून में बिक्री 47% बढ़ी थी और कंपनी का कहना है इस साल पहले छह महीनों में टीसीएल की बिक्री 20% बढ़ी है।
एक प्रमुख चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड के सीईओ ने कहा कि भारतीय उपभोक्ता सही कीमत पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहते हैं, इसलिए उत्पादों की लोकप्रियता बढ़ी है।
Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 के प्राउडली इंडियन एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
500 रुपये से कम में Jio और Vodafone के 5 प्लान्स, किस प्लान में मिलेगा आपको ज्यादा फायदा, जानें