सोचो आप सुबह जगते हैं और देखते हैं कि लाइट नहीं है और मोबाइल की बैटरी भी चार्ज नहीं है। आपको बाइक से कहीं जाना है, तो आप क्या करेंगे। किसी पड़ोसी या दोस्त के घर अगर मोबाइल चार्ज करेंगे तो उसमें आपका टाइम खराब होगा। मोबाइल इतनी जल्दी चार्ज भी नहीं होता। तो इसी तरह की परेशानी से बचने के लिए हम आपको एक ऐसी ही डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बाइक पर चलते चलते आपके मोबाइल को चार्ज कर देगी। चैन्नई के अमाम अरूण ने एक पावर ऐड नाम की डिवाइस को बनाया है। 23 साल के अरूण मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। इसके लिए बाइक में अलग से कुछ नहीं कराना होगा। पावर ऐड कीमत के मामले में भी काफी किफायती है। यह डिवाइस पूरी तरह से वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। यह अमेजन पर महज 355 रुपये में उपलब्ध है।
पावर ऐड काफी छोटा है। इससे मोबाइल चार्ज करने के लिए इसे बाइक के हैंडल से जोड़ना होगा और साथ ही बाइक के इग्निशन सिस्टम से भी जोड़ना होगा। अमाम अरूण ने बताया कि यह चार्जर तब भी मोबाइल को चार्ज कर सकता है जब बाइक का इंजन बंद हो। इस प्रॉजेक्ट पर वह पिछले 8 महीने से काम कर रहे थे। उन्होंने अब इस प्रॉडक्ट को NASSCOM के साथ रजिस्टर करा लिया है। इसकी क्वालिटी की पुष्टि करने के लिए ISO और अन्य मानक संगठनों से भी संपर्क किया है।
Chennai: An Engineering Graduate invented 'Power Aid', device which charges electronic gadgets while driving a 2-wheeler. pic.twitter.com/qc5agzbmXn
— ANI (@ANI) July 24, 2017
गौरतलब है कि अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसा फोन बनाया है, जिसमें बैटरी ही नहीं है। यह फोन बिना बैटरी के चलता है। यह फोन या तो आसपास के रेडियो सिग्नल से एनर्जी लेता है या सोलर एनर्जी से चलता है। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के एसोसिएट प्रोफेसर श्याम गोलकोटा के मुताबिक यह फोन लगभग शून्य ऊर्जा से चलने वाला फोन है, जो संभवत: अपनी तरह का पहला फोन है। यह फोन बात करने के दौरान माइक्रोफोन या स्पीकर में होने वाले कंपन से ही अपने लिए ऊर्जा जुटाने में सक्षम है। आवाज को दूसरी ओर भेजने के लिए यह इसी कंपन की मदद से साउंड को रेडियो सिग्नल्स में बदल देता है। वहीं दूसरी ओर से आने वाले रेडियो सिग्नल्स को साउंड में बदल देता है।