होली का त्यौहार देशभर में शुरू हो गया है लोग परिचित और दोस्तों को होली की शुभकामनएं भेज रहे हैं। इसके साथ ही बहुत से लोग होली मनाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं इसका फायदा उठाने के लिए साइबर अपराधियों ने झूठे कैशबैक ऑफर की SMS और विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। अगर आपको भी ऐसा ही कोई SMS या सोशल मीडिया पोस्ट मिला है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि इन विज्ञापन और SMS में दी गई लिंक से शॉपिंग करने पर आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

साइबर दोस्त ने किया अलर्ट- भारत सरकार का साइब दोस्त के नाम से एक ट्विटर हैंडल है। इस ट्विटर हैंडल के जरिए सरकार की ओर से साइबर फ्रॉड के बारे में अलर्ट जारी किया जाता है।

हाल ही में साइबर दोस्ट ने एक ट्वीट किया है। जिसमें साफ किया गया है कि, साइबर अपराधी कैशबैक और डिस्काउंट के मैसेज के जरिए आपको फ्रॉड का शिकार बना सकते हैं।

कैसे फ्रॉड को देते हैं अंजाम – लुभावने ऑफर्स के जरिए साइबर अपराधी पहले लोगों को अपनी दी गई लिंक पर विजिट करने के लिए मजबूर करते हैं।

इसके बाद जैसे ही आप लिंक पर जाते है वैसे ही आपके मोबाइल में सुरक्षित जानकारी तक साइबर अपराधियों की पहुंच बन जाती है और इसी जानकारी के आधार पर इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और दूसरे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के तरीकों की आईडी पासवर्ड की मदद से आपका पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: बूट ने लॉन्च की Wave Pro 47 स्मार्ट वॉच, SpO2 मॉनिटर और लाइव क्रिकेट स्कोर जैसे मिलेंगे कई फीचर्स

कैसे बचें ऑनलाइन फ्रॉड से ? अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से लुभावने ऑफर का SMS आता है तो इसमें दी गई लिंक पर विजिट ना करें। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर्स की पोस्ट को अपनी आईडी से शेयर ना करें। इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग के लिए विश्वसनीय वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।