Jio unlimited 5G Plan launched: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। नए किफायती जियो रिचार्ज को 200 रुपये से कम दाम पर उपलब्ध कराया गया है और यह 198 रुपये की कीमत पर आता है। सबसे खास बात है कि इस सस्ते जियो रिचार्ज में अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर किया जाता है। आपको बताते हैं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मालिकाना हक वाली इस कंपनी के रिचार्ज प्लान के बारे में सबकुछ…

198 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान: Jio 198 Rupees Recharge Plan

198 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी 4G डेटा ऑफर किया जाता है। अगर आप जियो के 5G नेटवर्क ज़ोन में हैं तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले 4जी डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

Kolkata Doctor Rape Murder Case: SC में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में कल होगी सुनवाई, YouTube पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग

रिलायंस जियो के इस रिचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा हर दिन 100SMS भी इस प्लान में फ्री हैं। ग्राहक JioTV, JioCinema और JioCloud के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का फायदा भी इस रिचार्ज में ले सकते हैं।

बता दें कि अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर करने वाला यह जियो का सबसे सस्ता प्लान है। अभी तक अनलिमिटेड 5G डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान 349 रुपये की कीमत पर उपलब्ध था। इस रिचार्ज में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5जी और 2GB 4जी डेटा मिलता है।

बता दें कि अगर कोई व्यक्ति नए प्लान को महीने में दो बार रिचार्ज करता है तो मोबाइल खर्च 396 रुपये होगा। यानी मंथली वैलिडिटी वाले अनलिमिटेड 5जी प्लान से यह महंगा पड़ेगा। यूजर्स चाहें तो नए 5जी प्लान को MyJio ऐप या किसी अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर जाकर रिचार्ज करा सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि Google Play, Paytm और PhonePe जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर 1 से 3 रुपये तक अतिरिक्त कन्वीनिएंस रिचार्ज फी लगती है जबकि MyJio ऐप पर ऐसा कोई चार्ज नहीं लगता।

प्रोवाइडरप्लान की कीमतवैलिडिटी5G डेटा4G डेटा
जियो19814 दिनअनलिमिटेड2GB हर दिन
जियो34928 दिनअनलिमिटेड2GB हर दिन
एयरटे37930 दिनअनलिमिटेड2GB हर दिन

आपको बता दें कि फिलहाल एयरटेल के सबसे किफायती 5G प्लान की कीमत 379 रुपये है। इस प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है जबकि जियो के इतनी ही कीमत वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।