Cheapest Portable Washing Machine: बहुत सारे लोगों के लिए कपड़े धोना काफी कठिन होता है। और अगर आप किराए के मकान या PG में रहते हैं तो वॉशिंग मशीन खरीदना काफी मुश्किल होता है। कई बार कुछ घरों में वॉशिंग मशीन के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती तो कहीं पानी के प्रेशर को लेकर समस्या होती है। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी फोल्डेबल वॉशिंग मशीन के बारे में जिसे आप सिर्फ 2000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

Portable Washing Machiner under 2000 Rupees

ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर 2000 रुपये से कम में कई ब्रैंड की वॉशिंग मशीन मिल जाएगी। KAYBAYJAY ब्रैंड की वॉशिंग मशीन ऐमजॉन पर 1599 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह वॉशिंग मशीन 11 लीटर क्षमता के साथ आती है और साइज़ में एक बाल्टी जितनी बड़ी है। सबसे खास बात है कि यह फोल्ड हो जाती है और आप आसानी से इसे कहीं भी लेकर जा सकता हैं।

Supreme Court YouTube Channel Hacked: क्या हैक हो गया SC का यूट्यूब चैनल? तुरंत जानें हैंकिंग से बचने के टिप्स, नहीं रहेगा कोई खतरा

इस टॉप लोड वॉसिंग मशीन में आप अंडर गारमेंट्स, सॉक्स और बच्चों के छोटे-छोटे कपड़े आसानी से वॉश कर सकते हैं।

ऐमजॉन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मिनी पोर्टेबल वॉशिंग मशीन को फूड ग्रेड सिलिकॉन मटीरियल से बनाया गया है और इससे हेल्थ को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

मिनी पोर्टेबल वॉशिंग मशीन में हाई-परफॉर्मेंस के लिए प्योर कॉपर मोटर दी गई है। कंपनी का कहना है कि कपड़ों पर लगे दाग भी यह मशीन आसानी से हटा देती है।

इस पोर्टेबल वॉशिंग मशीन का डाइमेंशन 12.5×12.5×13.5 इंच है और फोल्ड होने पर यह और छोटी रह जाती है। कॉम्पैक्ट और आसान फीचर्स के चलते इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है। इसमें 3 टाइमर बटन- 1 मिनट, 5 मिनट और 10 मिनट वॉशिंग फंक्शन के लिए मिलते हैं।