Cheapest Portable Air Cooler: तपतपाती गर्मी कहर ढा रही है और हर दिन तापमान में इजाफा हो रहा है। क्या आम, क्या खास- सभी लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इस दौरान ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेलर एसी, कूलर और पंखों पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स दे रहे हैं। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे पोर्टेबल एयर कूलर (Portable Air Cooler) के बारे में जिसे 1000 रुपये की EMI पर भी लिया जा सकता है। जानें Orient Electric Durachill 40 L Portable Air Cooler की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Orient Electric Durachill 40 L Portable Air Cooler

ओरिएंट के इस एयर कूलर फैन को ऐमजॉन इंडिया पर 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फैन एयर कूलर को 1000 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदने का मौका है। इसके अलावा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ 599 रुपये तक डिस्काउंट भी मिल जाएगा। बजाज का यह फैन कूलर व्हाइट और ग्रे कलर में मिलता है।

Oppo Find N3 पर पूरे 45000 की छूट! 94,999 रुपये वाले स्टायलिश फ्लिप फोन पर गजब ऑफर, फिर नहीं मिलेगा मौका

Orient Electric Durachill 40 L Portable Air Cooler

इस पोर्टेबल एयर फैन कूलर में यूनीक Aerofan technology दी गई है जिससे यह 17 प्रतिशत बेहतर एयर डिलीवरी ऑफर करती है। इसमें 40 लीटर की क्षमता वाला वॉटर टैंक दिया गया है।

इस कूलर में तीन तरफ से हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स मिलते हैं। यह पर्सनल एयर कूलर काफी सुविधाजनक है और पोर्टेबल होने के चलते इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी सुविधाजनक रहता है। इसे तीन स्पीड सेटिंग पर एडजस्ट किया जा सकता है।

फ्री, फ्री, फ्री! रिलायंस जियो के इस प्लान में बिल्कुल फ्री मिल रहा Netflix सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा

कंपनी का कहना है कि यह एयर कूलर इनवर्टर कंपैटिबल है आर बिजली कटने पर भी इनवर्टर से यह चलता रहेगा और ठंडी हवा देता रहेगा। कंपनी इस एयर कूलर पर 12 महीने की वारंटी ऑफर कर रही है।