भीषण गर्मी का मौसम है और पारा 45 डिग्री के आसपास चल रहा है। ऐसे में अगर कोई है जो राहत दे रहा तो वो है एयर कंडीशनर। अगर आप भी एसी खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे कि कौन सा एसी खरीदें तो हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। अगर आप किराए के मकान या पीजी में रहते हैं और स्पिलिट या विंडो एसी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते तो Portable AC आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। पोर्टेबल एसी, जैसा कि नाम से ज़ाहिर है, इन्हें शिफ्ट करना आसान है। आज हम आपको दो ब्रैंडेड कंपनियों के पोर्टेबल एसी के बारे में सबकुछ बताएंगे। आप इनके फीचर्स और दाम के आधार पर तय कर सकते हैं कि आपकी जरूरत के लिहाज से कौन सा एसी पर्फक्ट है।

Blue Star 1 Ton Portable AC: 35,790 रुपये
ब्लू स्टार का यह पोर्टेबल एसी 1 टन क्षमता के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर यह एसी 35,790 रुपये में लिस्ट है। लेकिन अगर आप इस एसी को सिटी क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ लेते हैं तो 10 फीसदी (1,500 रुपये तक) की छूट मिल जाएगी। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा।

बात करें फीचर्स की तो 1 टन क्षमता वाले इस पोर्टेबल एसी को लेकर दावा है कि यह 90 स्क्वायर फीट तक के साइज़ वाले रूम को ठंडा कर सकता है। इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर भी दिया गया है यानी पावर कट के बाद इसे मैनुअली रीसेट करने की जरूरत नहीं होगी। इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर कूलिंग के लिए इस एसी में डायनमिक ड्राइव डिजाइन टेक्नॉलजी दी गई है। इस एसी में कंपनी ने R410A रेफ्रिजरेंट गैस का इस्तेमाल किया है।

ब्लू स्टार का यह एसी वाइट, ग्रे कलर में मिलता है। ब्लू स्टार के इस एसी को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर प्रॉडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी।

Cruise 1 Ton Portable AC: 30,490 रुपये
क्रूज का यह पोर्टेबल एसी 1 टन क्षमता के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें पावरफुल कंप्रेसर दिया गया है और 50 डिग्री के टेम्परेचर भी यह हाई परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है। दावा है कि 1 टन का यह पोर्टेबल एसी 80 से 120 स्क्वायर फीट साइज़ तक के रूम को ठंडा कर सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और हाई डेनसिटी डस्ट फिल्टर जैसे फीचर्स हैं। इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है।

बात करें स्पेशल फीचर्स की तो क्रूज के इस एसी में 2D ऑटो एयर स्विंग, फीदर टच पैनल के साथ एलईडी डिस्प्ले और स्मार्ट वायरलेस रिमोट कंट्रोल मिलते हैं।