Best Air Conditioners: तपती गर्मी का मौसम आ चुका है। उत्तर भारत में तापमान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है और आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। ऐसे में लोग राहत पाने के लिए पंखे, कूलर और एसी का सहारा लेते हैं। बात करें एयर कंडीशनर की तो यह एक ऐसा अप्लायंस है जो 45 डिग्री के तापमान में भी ठंडक का अहसास देता है। अगर आप भी गर्मी के इस मौसम में नया AC खरीदने की सोच रहे हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा एसी खरीदें तो हम आपकी मदद करेंगे। हमने ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध टॉप-4 AC की एक लिस्ट बनाई है जो वाई-फाई सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्ट डिवाइस हैं। Amazon Basics, Voltas, Lloyd और Panasonic जैसे ब्रैंड के ये AC कई स्पेशल फीचर्स ऑफर करते हैं। जानिए इनके बारे में…

AmazonBasics 1.5 Ton, 5 Star, Wi-Fi Enabled Smart AC: 34,490 रुपये

ऐमजॉनबेसिक्स का यह 1.5 टन क्षमता वााल एसी ट्विन रोटरी इनवर्टर कंप्रेशर और वेरिएबल कैपेसिटी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि डेढ़ टन क्षमता वाला यह एसी 150 स्क्वायर फीट तक की क्षमता वाले रूम के लिए पर्याप्त है। यह स्पिलिट एसी 5 स्टार एफिशिएंसी के साथ आता है। एसी को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।

ऐमजॉन बेसिक्स ब्रैंड के इस एसी में 100 प्रतिशत कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है और इसके फास्ट कूलिंग करने का दावा किया गया है। यूजर्स स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके वाई-फाई के जरिए इस एसी को कंट्रोल कर सकते हैं। AC में ऑटो-रीस्टार्ट, ऑन-ऑफ टाइमर, सेल्फ क्लीन फंक्शन और सेल्फ-डायग्नोसिस फीचर्स मिलते हैं।

Voltas 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC: 31,999 रुपये

वोल्टास के इस एसी की क्षमता 1.4 टन है और इसे ऐमजॉन इंडिया से नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। 2023 मॉडल की बात करें तो इसमें इनवर्टर कंप्रेसर दिया गया है। वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर के साथ यह हीट लोड के मुताबिक पावर एडजस्ट करता है। 4 कूलिंग मोड के साथ इस एसी को रिमोट से अलग-अलग टन क्षमता में कंट्रोल या एडजस्ट किया जा सकता है। 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला यह एसी 111 से 150 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा कर सकता है।

वोल्टास के इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर कॉइल का इस्तेमाल किया गय है। इसमें एंटी डस्ट, एंटीमाइक्रोबियल प्रोटेक्शन, एंटी-कॉरोसिव कोटिंग, एलईडी डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोसिस, स्लीप मोड जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं।

Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC: 44,990 रुपये

पैनासोनिक के इस स्पिलिट एसी की क्षमता 1.5 टन है और इसे ऐमजॉन से 44,990 रुपये में लिया जा सकता है। इस स्पिलिट एसी पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।

पैनासोनिक का यह स्मार्ट एसी वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता है। इस 7-in-1 कनवर्टिबल मोड वाले एसी को लेकर कंपनी का दावा है कि इससे 121 से 180 स्क्वायर फीट तक के साइज़ वाले कमरे को ठंडा किया जा सकता है। 5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाला यह एसी कॉपर कन्डेन्सर कॉइल के साथ आता है। बेहतर कूलिंग और लो मेन्टिनेन्स के साथ वाला वाई-फाई स्पिलिट एसी ट्विन कूल इनवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है।

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC: 32,999 रुपये

डेढ़ टन क्षमता वाले लॉयड के इस स्पिलिट इनवर्टनर एसी को ऐमजॉन से 32,999 रुपये में लिया जा सकता है। यह एसी नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह एसी इनवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है और रूम टेम्परेचर व हीट लोड के हिसाब से ऑटोमैटिक पावर एडजस्ट कर लेता है। कंपनी का कहना है कि यह एसी 160 तक स्क्वायर फीट तक साइज़ वाले कमरे को ठंडा कर सकता है। 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले इस एसी में Blue Finds Evaporator कॉइल का इस्तेमाल किया गया है।

5-in-1 कनवर्टिबल एसी में क्लीन एयर फिल्टर + PM 2.5 एयर फिल्टर, टर्बो कूल, लो गैस डिटेक्शन, क्लीन फिल्टर इंडिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।