Cheapest 5G Phone Of India: Lava ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze 5G देश का सबसे किफायती 5G फोन है और इसमें कीमत के लिहाज से दमदार फीचर्स दिए गए हैं। लावा ब्लेज़ 5जी को सबसे पहले अक्टूबर 2022 में आयोजित हुई India Mobile Congress (इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस) में पेश किया गया था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा Amazon India पर कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही लावा के इस 5जी हैंडसेट को बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Lava Blaze 5G Price in India

Lava Blaze 5G को भारत में 9999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। ऐमजॉन पर बने सपोर्ट पेज पर हैंडसेट को इसी कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। फोन ऐमजॉन पर उपलब्ध है। हालांकि, अभी तक हैंडसेट की बिक्री की तारीख का पता नहीं चला है। उम्मीद है कि लावा जल्द ही सेल डेट की जानकारी भी देगी।

गौर करने वाली बात है कि Lava Agni 5G को कंपनी ने पिछले साल देश में लॉन्च किया है। बजट दाम में आने वाले लावा अग्नि 5जी में 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है।

Lava Blaze 5G Specifications

लावा ब्लेज़ 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम मिलती है। स्टोरेज के लिए लावा ने ग्राहकों को 128 जीबी का विकल्प दिया है। यूजर्स स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 3 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

लावा ब्लेज़ 5G में 6.5 इंच एचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है जो WIDEVINE L1 सपोर्ट करती है। फोन में 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो EIS के साथ 2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Lava Blaze 5G Features

लावा का यह लेटेस्ट 5जी फोन सभी भारतीय 5G बैंड को सपोर्ट करता है। लावा ब्लेज़ 5G क्लीन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और कॉल रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

लावा ब्लेज़ 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर भी सिक्योरिटी के लिहाज से मिलता है। लावा का यह फोन ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर में आता है।