OpenAI ने हाल ही में ChatGPT Health फीचर लॉन्च किया था। अब सैम ऑल्टमैन के मालिकाना हक वाली एआई फर्म ने एक और नया फीचर ChatGPT Translate रोलआउट कर दिया है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है कि ChatGPT Translate एक वेब-बेस्ड ट्रांसलेशन टूल है जिसे chatgpt.com/translate पर इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि OpenAI ने इसे सीधेतौर पर Google Translate को टक्कर देने के इरादे से लॉन्च किया है।

ओपनएआई के इस नए फीचर को बिना किसी आधिकारिक घोषणा के लॉन्च किया गया है। इसमें 50 से ज़्यादा भाषाओं में तेज़ और सटीक अनुवाद का वादा किया गया है। इसके अलावा इसमें AI-बेस्ड कस्टमाइज़ेशन विकल्प भी हैं जो साधारण शब्द-दर-शब्द अनुवाद से कहीं बेहतर है।

43, 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन वाले नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, जानें Haier H5E Series 4K Ultra HD Smart Google TV की कीमत

इस टूल का इंटरफेस क्लीन और जाना-पहचाना है जिसमें दो टेक्स्ट बॉक्स होते हैं- एक इनपुट टेक्स्ट के लिए और दूसरा अनुवादित परिणाम दिखाने के लिए। यह काफि हद तक Google Translate जैसा है। यह अपने-आप सोर्स लैंग्वेज को पहचान लेता है और दोनों डायरेक्शन में अनुवाद को सपोर्ट करता है। डेस्कटॉप पर यूजर्स टेक्स्ट टाइप या पेस्ट कर सकते हैं जबकि मोबाइल ब्राउज़र पर यूजर्स वॉइस इनपुट के लिए सीधे माइक्रोफ़ोन में बोल सकते हैं।

फ्री AI या फुल फ्रॉड? एयरटेल का ‘फ्री’ Perplexity Pro अचानक रुका, यूज़र्स से मांगा क्रेडिट कार्ड, चुपचाप बदली गई शर्तें

ChatGPT Translate के साथ अब ट्रांसलेशन में भी AI पावर

ChatGPT Translate जो चीज सबसे अलग बनाती है, वो है इसमें अनुवाद के बाद टेक्स्ट को बेहतर बनाने के लिए जनरेटिव AI का इस्तेमाल किया गया है। अनुवादित आउटपुट के नीचे, वन-टैप क्विक प्रॉम्प्ट्स दिए जाते हैं जिनकी मदद से यूजर्स तुरंत टेक्स्ट में बदलाव कर सकते हैं जैसे कि:

– “Make it sound more fluent/natural”

– “Translate this and make it more business formal”

– “Translate this as if you’re explaining it to a child”

– “Translate this for an academic audience”

किसी भी ऑप्शन को चुनते ही यूजर्स आसानी से मुख्य ChatGPT चैट इंटरफेस में पहुंच जाता है जहां वे टेक्स्ट को फिर एडिट, रिफाइन करने के साथ ही उसमें अपने कस्टम निर्देश जोड़ सकते हैं।

यह फीचर इस टूल को खास तौर पर प्रोफेशनल्स, यात्रियों, छात्रों, या उन सभी लोगों के लिए काम का बनाती है जो किसी खास ऑडियंस, टोन, मुहावरों या सांस्कृतिक संदर्भों के अनुसार मैसेज, ईमेल, दस्तावेज़ या अन्य कॉन्टेन्ट तैयार करना चाहते हैं।

ChatGPT Translate की लिमिटेशंस

बता दें कि अभी टूल में प्लेन टेक्स्ट ट्रांसलेशन (मोबाइल ब्राउजर्स पर वॉइस सपोर्ट के साथ)पर फोकस किया गया है। और इमेज ट्रांसलेशन, डॉक्यमेंट अपलोड या लाइव कन्वर्सेशन सपोर्ट उपलब्ध नहीं है। OpenAI का कहना है कि उसके एडवांस्ड लैंग्वेज मॉडल की वजह से ये ट्रांसलेशन, ट्रेडिशनल टूल्स की तुलना में अर्थ, बारीकियों और संदर्भ को ज़्यादा बेहतर तरीके से समझकर पेश करते हैं।

चैटजीपीटी ट्रांसलेट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी पेड अकाउंट या लॉगइन करने की जरूरत नहीं है। ChatGPT Translate हर किसी के लिए फ्री है और इसे वेब ब्राउज़र के जरिए दुनियाभर में उपलब्ध करा दिया गया है।

Translate से पहले ओपनएआई ने हेल्थ और वेलनेस के लिए चैटजीपीटी का नया फीचर रिलीज किया था।