ChatGPT Android app: दुनियाभर में पॉप्युलर हो रहे चैटबॉट ChatGPT के ऐंड्रॉयड ऐप को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। यानी अब आप अपने ऐंड्रॉयड फोन (Android Phone) पर भी चैटजीपीटी को एक्सेस कर पाएंगे। मई 2023 में चैटजीपीटी के iOS ऐप को लॉन्च किया जा चुका है और अब यह ऐप ऐंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस के लिए रिलीज होने वाला है। आपको बताते हैं कि अगले हफ्ते ऐंड्रॉयड डिवाइस पर आ रहे ChatGPT ऐप के लिए प्री-रजिस्टर करने का तरीका…

आपको बता दें कि OpenAI के चैटजीपीटी टूल को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। और लॉन्च होने के साथ ही इंटरनेट की दुनिया में इसने अपनी धाक जमा ली। लॉन्च होने के दो महीने के भीतर ही 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने इस AI चैटबॉट को डाउनलोड कर लिया।

इस AI टूल से आप किसी टॉपिक पर निबंध लिखवाने से लेकर द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़े कठिन सवाल पूछ सकते हैं। अगर आप ऐंड्रॉयड ऐप को डाउनलोड करने के साथ ही फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो जानें प्री-रजिस्टर का तरीका…

प्री-रजिस्टर करने का तरीका

OpenAI ने उन यूजर्स को प्री-रजिस्टर करने का मौका दिया है जो प्ले स्टोर पर ChatGPT के ऐंड्रॉयड ऐप को उपलब्ध कराए जाने के तुरंत बाद डाउनलोड करना चाहते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ChatGPT के विवरण में लिखा है, ‘यह ऑफिशियल ऐप फ्री है, ऐप सभी डिवाइस में यूजर हिस्ट्री सिंक करता है और OpenAI के नए बेहतर मॉडल को आपके लिए ऑफर करता है।’

  • आप अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर पर जाकर CharGPT सर्च कर सकते हैं। इसके बाद Install बटन पर टैप करें और पिर ChatGPT for Android को प्री-ऑर्डर करें।
  • ऐप भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होने पर आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि ऐप ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए OK प्रेस करें।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके ऐंड्रॉयड फोन ChatGPT ऑटोमैटिकली डाउनलोड ना हो तो Unregister पर टैप कर दें।

आपको बता दें कि ChatGPT ऐंड्रॉयड ऐप के साथ यूजर्स के लिए चैटबॉट को इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। ऐंड्रॉयड ऐप रिलीज किए जाने के बाद ऐंड्रॉयड यूजर्स को ChatGPT एक्सेस करने के लिए ब्राउजर को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि चैटजीपीटी के कई फंक्शन ऐसे हैं जिससे हमारे कई सारे काम आसानी से हो सकते हैं। आप एग्जाम में आने वाले कठिन सवालों के जवाब से लेकर ईमेल लिखवाने, कॉन्टेन्ट एडिट करने जैसे कई काम इस AI टूल से कर सकते हैं।