CBSE Class 12 Result 2022: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी ऐजुकेशन (CBSE) के रिजल्ट को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। छात्र अपनी 12वीं कक्षा के रिजल्ट को result.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देख सकते हैं। हालांकि, अगर आपको इन वेबसाइट के जरिए रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है तो रिजल्ट देखने के कई दूसरे तरीके भी हैं। छात्र Digilocker अकाउंट में लॉगइन कर CBSE रिजल्ट देख सकते हैं। क्लास 12th का रिजल्ट ऑनलाइ देखने का क्या तरीका है, जानें इसके बारे में सबकुछ…

How to check CBSE 12th Result 2022 on cbse website

सीबीएसई क्लास 12th का रिजल्ट देखने के लिए आपको CBSE की ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
– अब Results पर टैप करें। या फिर आप सीधे results.cbse.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
– यहां आपको Senior School Certificate Examination (Class XII) 2022 टाइटल के साथ तीन लिंक मिलेंगे। इनमें से किसी पर भी क्लिक करें
अब आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी


– इसके बाद, अपना CBSE 12th क्लास का रोल नंबर, स्कूल कोड और एडमिट कार्ड के अनुसार जन्मतिथि एंटर करें
– अब Submit पर टैप करें और स्क्रीन पर आपका CBSE रिजल्ट दिख जाएगा।

How to check CBSE 12th Result 2022 on Digilocker

– आप Digilocker अकाउंट के जरिए भी अपना CBSE रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अपने मोबाइल ऐप पर विजिट करें या फिर digilocker.gov.in पर जाएं


-इसके बाद लॉगइन करें और जरूरी जानकारी मुहैया कराएं


-इसके बाद आपको अपना CBSE रोल नंबर यूजर नेम के तौर पर डालना होगा और पिन को पासवर्ड के तौर पर डालकर एंटर करना होगा। यह पिन CBSE द्वारा स्कूल के साथ शेयर किया जाता है। आप अपने स्कूल से इस पिन की जानकारी ले सकते हैं।


– अब आपको अपना 12वीं का रिजल्ट दिख जाएगा।


-आप डिजिलॉकर से CBSE Class 12th की डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।