WhatsApp पर कई बार होता है, जब हम सामने वाले के मैसेज तो चोरी- छिपे पढ़ना चाहते हैं, ताकि उस तक हमारा ऑनलाइन स्टेटस और उसके पास ब्लू टिक की रिपोर्ट न पहुंचे। इसके लिए वैसे तो ढेरों तरीके हैं, लेकिन आज हम आपको आपको एक खास टिप्स बताने जा रहे हैं। इस टिप्स की मदद से आप व्हाट्सएप खोले बगैर, मैसेज पढ़ सकेंगे।

व्हाट्सएप हाल ही में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी 2021 के चलते चर्चा में था, लेकिन उसके बावजूद यह ऐप भारत में काफी लोकप्रिय है और इसका एक बड़ा यूजरबेस है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप का जानते हैं ये सीक्रेट फीचर)

ऑनलाइन आए बगैर मैसेज कैसे पढ़ें (Can I hide online on WhatsApp?)

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आए बगैर मैसेज पढ़ने के लिए आपको नोटिफिकेशन का सहारा लेना होगा। हालांकि इसके लिए आपको ध्यान रखना है कि आप नोटिफिकेशन पर टैब न करें। किसी भी नए मैसेज को पढ़ने के लिए स्मार्टफोन को अनलॉक करें और नोटिफिकेशन ट्रे को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। इसके बाद व्हाट्सएप नोटिफिकेशन जिस मैसेज को देखना चाहते हैं, उसके दाईं ओर नीचे की तरफ मुड़ा हुआ एरो बना होगा, उस पर क्लिक करें। ऐसा करने से पूरा मैसेज दिखाई देने लगेगा।

व्हाट्सएप पर मैसेज पढ़ने के बाद भी सेंडर्स को नहीं चलेगा पता

व्हाट्सएप पर अपनी रीड रिपोर्ट छिपाने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। इसके लिए व्हाट्सएप ओपेन करें। इसके बाद व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं और वहां अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद प्राइवेसी में जाएं। प्राइवेसी के अंदर Read receipts का ऑप्शन मिलेगा, उसे ऑफ कर दें। इससे ग्रीन कलर का बटन ग्रे कलर में बदल जाएगा। इसको ऑफ करने के बाद न तो आपको रीड रिपोर्ट किसी और के पास जाएगी न ही भेजे गए मैसेज पर रीड रिपोर्ट मिलेगी।

Can I hide my online status on WhatsApp

व्हाट्सएप में एक फीचर है, जिसकी मदद से जान सकते हैं कि सामने वाला किस समय ऑनलाइन आया था। यह लास्ट सीन करके दिखाया जाता है। इसे हाइड करने के लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करें। इसमें सबसे ऊपर लास्ट सीन नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें।

हालांकि गूगल प्लेस्टोर पर कुछ थर्ड पार्टी ऐप भी इस तरह के फीचर्स उपलब्ध कराते हैं। लेकिन कई बार थर्ड पार्टी ऐप नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, जबकि अनजान सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से बचना चाहिए।