OnePlus 9, Vivo X60 Pro, ASUS ROG Phone 5 और SAMSUNG Galaxy S20 FE प्रीमियम स्मार्टफोन हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कैमरा सेटअप अधिकतर लोगों को आकर्षित करता है। लेकिन अधिक कीमत के कारण बहुत से लोग अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप ये 50 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 2,500 रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।
भारत में मौजूद ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन इंडिया अपने प्लेटफॉर्म पर इन प्रीमियम फोन को ईएमआई में खरीदने का विकल्प मुहैया कर रही हैं। इसमें सिर्फ क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ही नहीं बल्कि डेबिट कार्ड यूजर्स भी EMI का फायदा उठा सकते हैं। किस्तों के साथ-साथ इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। (इसे भी पढ़ेंः 6000 एमएएच बैटरी वाला सैमसंग का ये फोन सस्ते में खरीदने का मौका )
OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशन और EMI
OnePlus 9 में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3,216 x 1,440 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 12Hz है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट 888 स्नैपड्रैगन पर काम करता है। इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि 50 रुपये के वेरियंट में 8जीबी रैम मिलती है। इस स्मार्टफोन पर 2,424 रुपये की किस्त 24 महीने तक देनी होंगी। साथ ही इस पर 15 प्रतिशत का ब्याद भी अदा करना होगा। OnePlus 9 स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।
Vivo X60 Pro के स्पेसिफिकेशन और EMI
वीवो ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज वीवो एक्स 60 से पर्दा उठाया था। वीवो एक्स 60 प्रो इसी सीरीज का हिस्सा है। 49,990 रुपये में 12 जीबी रैम वेरियंट को खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। Vivo X60 Pro के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें। Vivo X60 Pro को यूजर्स ₹2,424 प्रतिमाह की किस्तों पर खरीद सकता है, जो उसे 24 महीने तक चुकानी होंगी।
OnePlus 9, Vivo X60 Pro, ASUS ROG Phone 5, SAMSUNG Galaxy S20 FE EMI
Phone name | EMI | Month |
oneplus 9 | 2,424 | 24 |
Vivo X60 Pro | 2,424 | 24 |
Asus Rog Phone | 2,425 | 24 |
SAMSUNG Galaxy S20 FE | 2,161 | 24 |
ASUS ROG Phone 5 के स्पेसिफिकेशन और EMI
असुस रोग फोन 5 एक गेमिंग स्मार्टफोन है और गेमिंग के मद्देनजर में इसमें कई खूबियां देखने को मिलती हैं। इसमें खास कूलिंग टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया है, जो फोन को ठंडा रखती है। साथ ही इस फोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ASUS ROG Phone 5 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लियए यहां क्लिक करें। इस फोन को खरीदने के लिए 2,425 रुपये की किस्त 24 महीने तक चुकानी होंगी।
SAMSUNG Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशन और EMI
सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह पोन 4500 एमएएच की बैटरी, 8 जीबी रैम के साथ आता है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें। इस फोन को 2,182 रुपये की 24 महीने की किस्त पर खरीदा जा सकता है। ये सभी किस्तें एचडीएफसी बैंक की किस्तों के आधार पर ली गई हैं।