अपनी स्पोर्ट्स कारों के लिए मशहूर बुगाती कंपनी ने अब 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच की शानदार फीचर्स और लेटेस्ट तकनीक के साथ आती हैं। इनमें खुद का जीपीएस भी दिया गया है, जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाती है।
स्मार्टवॉच के लिए बुगाती ने VIITA नाम कंपनी के साथ साझेदारी की है, जिसके बाद इन तीनों स्मार्टवॉच को तैयार किया गया है। इन तीनों स्मार्टवॉच के नाम Bugatti Pur Sport, Le Noire, औक Divo हैं। इन स्मार्टवॉच में कुछ शानदार फीचर्स और लाजवाब डिजाइन देने की कोशिश की गई है।
बुगाकी की इन तीनों स्मार्टवॉच में 90 अलग-अलग स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें हेल्थ और फिटनेस सेंसर्स दिए गए हैं। इसमें acceleration और GPS का भी फीचर है। इसमें डुअल पर्पस हार्ट रेट मॉनिटर है, जिसमें एक हार्ट रेट को मांपता है और हार्ट रेट की वेरियेबिलिटी को चेक किया जाता है।
बुगाती की तीनों स्मार्टवॉच में रबल की स्ट्रैप और टाइटेनियम स्ट्रैप का ऑप्शन मिलता है, जिसे यूजर्स अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक चुन सकता है। कंपनी का दावा है कि यह तीनों स्मार्टवॉच काफी आरामदायक हैं। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों स्मार्टवॉच पर 5 साल की वारंटी उपलब्ध कराई जाएंगी और यह सीमित संख्या में उपलब्ध होंगी।
डिजाइन की बात करें तो इसका बेजेल काफी आकर्षक है और यह स्क्रैच रेसिस्टेंस है। वॉच के डायल को चारों से तरफ से कवर किया गया है। इन तीनों स्मार्टवॉच में 445 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर दो सप्ताह तक चल सकती है। बुगाती स्मार्टवॉच में हाई रेजोल्यूशन 390 x 390 पिक्सल दिया गया है, जो टचस्क्रीन एलइडी डिस्प्ले है। कीमत की बात करें तो इसके लिए खरीददार को €899 (करीब 80 हजार रुपये) खर्च करने होंगे। हालांकि भारत में इन्हें कब लॉन्च किया जाएगा, उसकी जानकारी नहीं दी गई है।
