देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2025, शनिवार को यूनियन बजट 2025 पेश कर रही हैं। इस बजट से देश के मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू हुआ। यह मोदी सरकार 3.O का दूसरा यूनियन बजट होगा।

जानें कहां देखें बजट लाइव

इस बजट को आप संसद टीवी या फिर सरकारी चैनल दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं। वहीं सरकार के अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इसको लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं वित्त मंत्रालय के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। बजट को आप जनसत्ता के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं।

आज पेश होगा आर्थिक सर्वे

बजट से पहले वित्त मंत्रालय संसद में एक और महत्वपूर्ण दस्तावेज पेश करता है जिसे आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) कहा जाता है। सर्वेक्षण मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) द्वारा जारी किया जाता है और वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में पेश किया जाता है। यह हमेशा केंद्रीय बजट से एक दिन पहले यानी आमतौर पर 31 जनवरी को पेश किया जाता है। इकोनॉमिक सर्वे वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था की स्थिति की एक रिपोर्ट है। आमतौर पर यह पिछले वित्त वर्ष का लेखा जोखा होता है। यह दस्तावेज़ केंद्र सरकार की नीतिगत पहलों का भी जिक्र करता है। यह पिछले वर्ष के लिए दृष्टिकोण भी प्रदान करता है।

इनकम टैक्स एक्ट, 1961 को इस कानून से बदल सकती सरकार, जानें टैक्सपेयर्स पर होगा क्या असर

आप भी हासिल कर सकते बजट डॉक्युमेंट्स

वहीं अगर आप बजट डॉक्युमेंट्स को देखना चाहते हैं तो इसे भी देख सकते हैं। बजट पेश होने के बाद केंद्र सरकार के आधिकारिक पोर्टल indiabudget.gov.in पर डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए जाएंगे, जिसे आम लोग भी एक्सेस कर सकेंगे।

मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत

बजट में इनकम टैक्स में छूट से लेकर स्टैंडर्ड डिडक्शन तक बढ़ाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजट में न्यू टैक्स रिजीम के तहत 10 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों के लिए इनकम टैक्स फ्री करने का ऐलान कर सकती हैं। बजट में एक नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा हो सकती है। यह 25% का टैक्स स्लैब होगा, जो 15 लाख से 20 लाख तक की कमाई वालों पर लगेगा।