BSNL Work from Home plan, BSNL Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में अपने प्रमोशनल वर्क फ्रॉम होम ब्रॉडबैंड प्लान की उपलब्धता या कह लीजिए वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है। याद करा दें कि BSNL ने पिछले माह इस खास प्लान को उतारा था इस प्लान के साथ यूजर को हर दिन फ्री में 5GB डेटा दिया जाता है।

Coronavirus in India के चलते देशभर में COVID-19 Lockdown 2.0 लागू है, ऐसे में कुछ लोग घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को अधिक डेटा की भी जरूरत पड़ रही है।

अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल ने वर्क फ्रॉम होम प्लान को पेश किया था। याद करा दें कि पहले यह प्लान 19 अप्रैल तक की वैलिडिटी के साथ आ रहा था लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी को 19 मई तक बढ़ा दिया है।

इस प्लान में यूजर को 10Mbps की स्पीड के साथ प्रतिदिन 5GB डेटा मिलता है। इस प्लान की उपलब्धता में बदलाव की जानकारी BSNL के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए दी गई है।ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी साझा किया गया है जिसमें इस बात का जिक्र है कि प्लान अब 19 मई तक उपलब्ध रहेगा।

BSNL Work from Home plan, BSNL Offer: जानें, कब तक बढ़ी वैलिडिटी (फोटो-ट्विटर/बीएसएनएल)

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 10Mbps की स्पीड के साथ 5 जीबी डेटा यदि समाप्त हो जाता है तो स्पीड घटकर 1Mbps कर दी जाती है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि बीएसएनएल का यह ब्रॉडबैंड प्लान केवल कंपनी के मौजूदा बीएसएनएल लैंडलाइन सब्सक्राइबर्स के लिए है।

यदि आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप बीएसएनएल के टोल-फ्री नंबर 1800-345-1504 पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह प्लान देशभर के सभी लैंडलाइन यूजर्स के लिए है।

WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, ऐसे करें चुटकियों में पता

COVID-19 India Tracker State-wise: Coronavirus का कहर जारी, आपके शहर में हैं कितने मरीज, ऐसे पाएं जानकारी