सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक बार फिर घटा दी है। बीएसएनएल के इस किफायती प्रीपेड प्लान में 35 दिन की वैलिडिटी मिलती थी जिसे बाद में घटाकर 28 दिन कर दिया गया था। अब, कंपनी ने इस वैलिडिटी को 28 दिन से घटाकर 22 दिन कर दिया है लेकिन इसमें फायदे पहले वाले ही मिल रहे हैं। इसके अलावा, बीएसएनएल ने 54 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले 197 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी भी कम करके 42 दिन कर दी है।
107 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के Quick Recharge वेबपेज को अपडेट किया गया है और इस पर 107 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर की वैलिडिटी अब 22 दिन बताई गई है। देश में दूसरे टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के प्रीपेड प्लान ट्रैक करने वाली Bajaj Finserv की वेबसाइट के मुताबिक, 107 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अभी तक 35 की जगह 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही थी जिसे 6 दिन और कम कर दिया गया है।
लेकिन खास बात है कि कंपनी ने टॉकटाइम, डेटा और SMS बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर के 107 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहक प्लान में मिलने वाले 3GB डेटा के खत्म होने के बाद 40Kbps की स्पीड से डेटा खर्च कर सकते हैं। इस रिचार्ज में महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) नेटवर्क को मिलाकर 200 मिनट फ्री लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है।
फ्री टॉकटाइम के बाद सब्सक्राइबर्स से कंपनी लोकल वॉइस कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट, वीडियो कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट और एसटीडी वॉइस कॉल के लिए 2 रुपये प्रति मिनट चार्ज करती है। बीएसएनएल लोकल एसएमएस के लिए 80 पैसा जबकि नेशनल और इंटरनेशनल एसएमएस के लिए क्रमशः 1.20 और 6 रुपये चार्ज करती है। हालांकि, कोटा खत्म होने के बाद 25 पैसा प्रति एमबी डेटा चार्ज लिया जाता है।
यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब BSNL अपने कम लागत वाले रिचार्ज प्लान्स की वैधता घटा रही है, जिससे ग्राहकों को मनचाही वैधता पाने के लिए महंगे प्रीपेड प्लान लेने पड़ रहे हैं। इस साल जुलाई में सरकारी दूरसंचार कंपनी ने अपने ₹197 प्लान की वैधता 70 दिनों से घटाकर 54 दिन कर दी थी। अब कंपनी ने ₹197 प्रीपेड प्लान की वैधता और कम करते हुए 42 दिन कर दी है। इस प्लान में कुल 300 मिनट की वॉयस कॉलिंग, 4GB तक अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा, और 100 फ्री SMS शामिल हैं।
