BSNL Revises Rs 199 postpaid plan : भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने एक बजट पोस्टपेड प्लान 199 रुपये को अपडेट किया है। बीएसएनएल ने इस प्लान को बीते साल लॉन्च किया था, जिसमें पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग थी और 300 ऑफ-नेट मिनट थे।
अब अपडेट के बाद BSNL 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान्स में किसी भी नंबर पर ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का सुविधा दी गई है। मुफ्त कॉल के अलावा इस प्लान्स में हर महीने 25GB हाई स्पीड डाटा, 100SMS रोजाना मिलेंगे।
BSNL के इस प्लान में इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद वह आगे बढ़ जाएगा क्योंकि इसमें रोलओवर की सुविधा दी गई है, जिसकी सीमा 75 जीबी तक है।
BSNL 199 plans vs jio 199 postpaid
बीएसएनएल के 199 रुपये के प्लान्स की तुलना अगर जियो के 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान्स से करें तो दोनों में ही लगभग एक जैसे बेनिफिट्स दिखाई देंगे। लेकिन डाटा रोलओवर के मामले में BSNL का प्लान Reliance Jio के प्लान को पछाड़ता हुआ नजर आता है।
बीएसएनएल का सस्ता प्लान
बीएसएनएल का एक 150 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जिसकी वेलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिडेटड कॉलिंग का भी फीचर है।