BSNL, bsnl recharge plan: बीएसएनएल ने अपने 1,188 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान को संशोधित कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस BSNL Prepaid Plan की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव किया गया है। बता दें कि इस प्लान का नाम BSNL Marutham है। यह प्लान पहले कंपनी की तरफ से 21 जनवरी 2020 तक दिया जा रहा था। आइए अब आपको इस प्लान में हुए बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

1188 BSNL Recharge Plan:

बीएसएनएल ने हालांकि यह प्लान अब 31 मार्च तक यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। 1,188 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी को 365 दिनों से घटाकर 300 दिन कर दिया गया है।

याद करा दें कि इस BSNL Plan को पिछले साल जुलाई में प्रमोशनल ऑफर के तहत उतारा गया था, यह प्लान अक्टूबर तक उपलब्ध था। लेकिन बाद में इस प्लान को जनवरी 2020 तक उपलब्ध करा दिया गया था।

BSNL तमिलनाडु वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, 1,188 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की वैलिडिटी अब 300 दिन कर दी गई है। इसका मतलब वैलिडिटी 65 दिन कम कर दी गई है। आधिकारिक लिस्टिंग को देखने से पता चला है कि प्लान प्रमोशनल ऑफर के तहत 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगा।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में इस बीएसएनएल प्लान में हुए बदलाव की जानकारी दी थी। बता दें कि प्लान को 345 दिनों की वैलिडिटी के साथ उतारा गया था लेकिन बाद में 20 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी को जोड़ा गया था।

1188 BSNL Prepaid Recharge Plan:

लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के अलावा इस प्लान के साथ प्रतिदिन 250 मिनट्स की वॉयस कॉलिंग बेनिफिट, 5 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 1,000 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान तमिलनाडु सर्किल के नए और मौजूदा दोनों यूज़र्स के लिए है।

इस सप्ताह के शुरुआत में BSNL ने Republic Day 2020 Offer को पेश किया था। इस ऑफर के तहत 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 71 दिन बढ़ा दी गई थी। अगर आप भी इस प्लान के बार में अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारी बीएसएनएल ऑफर वाली कॉपी को पढ़ें

Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: इस प्लान के साथ मिलता है 168GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, कई बेनिफिट्स भी

Oppo F15 vs Xiaomi Redmi Note 8 Pro: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार