BSNL Plans: बीएसएनएल ने अपने 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपडेट कर दिया है। BSNL द्वारा प्लान में किए बदलाव के बाद अब यूज़र को ज्यादा डेटा मुहैया कराया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस BSNL Prepaid Plan की वैधता में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। बीएसएनएल प्लान में अधिक डेटा यूज़र्स को आज यानी 23 दिसंबर 2019 ( 23 December 2019) से उपलब्ध होगा। आइए अब आपको BSNL Plan में हुआ बदलाव के बाद में जानकारी देते हैं।

BSNL 666 Plan: याद करा दें कि इस साल के शुरुआत में बीएसएनएल ने 666 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान की वैधता को 129 दिनों से घटाकर 122 दिन कर दिया था। रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) आदि टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबले के लिए कुछ महीनों बाद BSNL ने एक बार फिर अपने इस प्रीपेड प्लान की वैधता को बढ़ाकर 134 दिन कर दिया था।

अब हाल ही में इस BSNL Recharge Plan को फिर से अपडेट किया गया है लेकिन इस बार प्लान की वैधता में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है बल्कि इस प्लान के साथ अब यूज़र को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा दिया जाएगा। याद रहे कि पहले इस बीएसएनएल प्लान के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता था। इस प्लान में अधिक डेटा के अलावा फ्री वॉयस कॉल ( हर दिन केवल 250 मिनट्स) और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। जैसा कि हमने आपको बताया कि प्लान की वैधता 134 दिनों की है। टेलीकॉमटॉक ने सबसे पहले इस प्लान में बदलाव को रिपोर्ट किया था।

याद करा दें कि इस बीएसएनएल प्रीपेड प्लान को BSNL Sixer Plan नाम से भी जाना जाता है। यह प्लान सबसे पहले हर दिन 1.5 जीबी डेटा मुहैया कराता था, लेकिन बाद में इस प्लान को अपडेट किया गया है। इस प्लान को अपडेट के बाद अब यह यूज़र्स को हर दिन 2 जीबी डेटा प्रदान करता है। लेकिन अब इस प्लान के साथ एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है।

टेलीकॉम टॉक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 666 रुपये वाला बीएसएनएल प्रीपेड प्लान 23 दिसंबर 2019 से उपलब्ध होगा और 31 दिसंबर 2019 ( 31 December 2019) तक एक्सट्रा डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसका मतलब 666 रुपये वाले प्लान के साथ एक्सट्रा डेटा का बेनिफिट केवल सीमित समय के लिए है। 31 दिसंबर 2019 के बाद एक बार फिर यूज़र को हर दिन 2 जीबी डेटा ही मिलेगा।