BSNL New Logo, Services launch: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने आज अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया। टेलिकॉम कंपनी के मुताबिक, नया लोगो भरोसा, मजबूती और देशभर में पहुंच का प्रतीक है। देशभर में 4G नेटवर्क लॉन्च से पहले बीएसएनएल ने 7 नई सर्विसेज लॉन्च की हैं। इनमें स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन (spam-blocking solution), वाई-फाई रोमिंग सर्विस (Wi-Fi Roaming Service), इंटरनेट टीवी, डायरेक्ट-टू-डिवाइस आदि शामिल हैं।

बीएसएनएल ने सीडैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए कम विलंबता वाली 5जी संपर्क सेवा भी शुरू की है। इसमें भारत में निर्मित उपकरणों और बीएसएनएल की प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया गया है।

Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली-NCR में घुट रहा दम, 10000 से कम में आ रहे ये टॉप-5 एयर प्यूरिफायर, साफ होगी हवा

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुल सात नई सेवाओं की शुरुआत की। बीएसएनएल की नई सेवाओं को लॉन्च करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘ बीएसएनएल सरकार का एक प्रमुख उद्यम है। एक प्रमुख उद्यम जो हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं, सपनों तथा अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।’’ सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल वर्षों से विभिन्न उपलब्धियां हासिल करते हुए लोगों की सेवा कर रही है। सिंधिया ने इसे भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि बीएसएनएल ने अपना स्वयं का 4जी दूरसंचार ढांचा तैयार किया है, जिसे 5जी में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगले साल के मध्य तक बीएसएनएल के पास 1,00,000 4जी ‘साइट’ होंगी। उस समय कुछ ‘साइट’ पर 5जी सेवा होगी।

12000 रुपये से कम में आते हैं ये 6 स्मार्टफोन्स, तगड़े फीचर्स के साथ खूबसूरत लुक और बड़ी बैटरी, जान लें सभी फीचर्स

बीएसएनएल की नई सर्विसेज: Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) new services
बीएसएनएल का दावा है कि उनका नेटवर्क स्पैम-फ्री है और कंपनी रियल-टाइम में स्कैम व स्पैम कम्युनिकेशन को खत्म करने के लिए एक कस्टम सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर रही है।

इसके अलावा, टेलिकॉम कंपनी ने वाई-फाई रोमिंग का भी ऐलान किया है जिसके जरिए बीएसएनएल नेटवर्क यूजर्स ट्रैवल करते समय किसी भी बीएसएनएल FTTH वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं।

FTTH यूजर्स भी कंपनी की फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस के जरिए 500 से ज्यादा प्रीमियम टीवी चैनल एक्सेस कर सकते हैं।

बीएसएनएल के सिम कार्ड को खरीदना भी अब पहले से आसान हो गया है। अब ग्राहक Any Time SIM (ATS) कियोस्क पर जाकर KYC पूरी करके सिम ले सकते हैं और एक्टिवेट कर सकते हैं।

इसके अलावा SMS सर्विस के लिए भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी भी कंपनी ने लॉन्च की है जो जमीन, हवा और समंदर में काम करती है।

बीएसएनएल ने डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए एक सिंगल वन-टाइम सॉल्यूशन नेटवर्क का भी ऐलान किया है। बीएसएनएल ने एक माइनिंग सेक्टर के लिए सिक्यॉर 5G नेटवर्क भी पेश किया है।

महंगा नहीं होगा टैरिफ
बीएसएनएल ने जानकारी दी है कि आने वाले समय में फिलहाल टैरिफ की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रॉबर्ट रवि ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि निकट भविष्य में शुल्कों में वृद्धि नहीं होगी।’’

उन्होंने कहा कि आज बीएसएनएल का मुख्य ध्यान अपने उपभोक्ता को खुश रखने और उनका भरोसा जीतने पर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें निकट भविष्य में शुल्क बढ़ोतरी की कोई जरूरत नहीं लगती।’’

बता दें कि बीएसएनएल का यह रुख इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित भारत में निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने इस साल की शुरुआत में टैरिफ की कीमतें बढ़ा दी थीं। रवि ने कहा कि बीएसएनएल ने पहले ही परीक्षण के तौर पर 4जी सेवाएं देना शुरू कर दिया है और ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इस साल में ही 4जी की पूर्ण वाणिज्यिक सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

बीएसएनएल ने सीडैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए कम विलंबता वाली 5जी संपर्क सेवा भी शुरू की है। इसमें भारत में निर्मित उपकरणों और बीएसएनएल की प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया गया है।