BSNL : भारत संचार निगम लिमिडेट (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने मार्च की शुरुआत से पहले ही अपने तीन DSL broadband plans को पेश किया है, जिनकी कीमत 299 रुपये, 399 रुपये, 555 रुपये है। कंपनी इन प्लान्स में 500जीबी तक डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स भी दे रही है। कंपनी इस प्लान की शुरुआत 1 मार्च से करने जा रही है, जिसकी जानकारी telecomtalk ने दी है।

BSNL के 299 रुपये के प्लान में 100जीबी डेटा

बीएसएनएल के इस डीएसएल प्लान का नाम 100GB CUL है। कंपनी इस प्लान में 10Mbps की स्पीड के साथ 100जीबी डेटा दे रही है। यह डेटा सीमा समाप्त होने के बाद स्पीड घट कर 2Mbps हो जाती है। यह प्लान अंडमान और निकोबार को छोड़कर देश के सभी सर्कल में उपलब्ध है। कंपनी का यह प्लान केवल 6 महीने के लिए ही उपलब्ध है। BSNL इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा देती है।

BSNL के 399 रुपये के प्लान में 200जीबी डेटा

BSNL के इस प्लान का नाम 200GB CUL है और इस प्लान में कस्टमर को कुल 200जीबी डेटा मिलता है। प्लान में मिलने वाली स्पीड 10Mbps है और डाटा सीमा समाप्त होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2Mbps हो जाती है। 299 रुपये के प्लान की तरह ही कंपनी में इसमें भी अनलिमिडिटे वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है।

 

BSNL DSL Plans

BenefitsSpeed
299 DSL Broadband Plan100GB Data10Mbps
399 DSL Broadband Plan200GB Data10Mbps
599 DSL Broadband Plan500GB Data10 Mbps

BSNL के 555 रुपये के प्लान में 500 जीबी डेटा

कंपनी के इस डीएसएल प्लान में 10 Mbps की स्पीड के साथ 500जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है। कंपनी 555 रुपये और 299 रुपये वाला प्लान मौजूदा यूजर्स के साथ ही नए यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इन दोनों प्लान को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब कराया जा सकता है।

BSNL का सस्ता प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल का एक 150 रुपये का भी प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिडेटड कॉलिंग भी मिलती है।