BSNL लाया 50 रुपये से सस्ता प्लान, इसमें मिलेगा 14GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, लेकिन है एक शर्त
BSNL ने एक नया प्लान पेश किया है, जिसमें 50 रुपये से कम में 28 दिन की वेलिडिटी के साथ 14जीबी इंटरनेट डाटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसकी कीमत 47 रुपये है लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है।

BSNL : भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल- BSNL) ने एक बेहद ही सस्ते प्लान से पर्दा उठाया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 50 रुपये से कम में 28 दिन की वेलिडिटी के साथ 14जीबी इंटरनेट डाटा और अनिलिमिडेट कॉलिंग मिलेगी। लेकिन इसको लेकर कंपनी ने एक शर्त रखी है कि इसे सिर्फ चुनिंदा यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे, जिन्होंने पहली बार बीएसएनएल जॉइन किया है। यह एक FRC रिचार्ज है, जिसका मतलब है फर्स्ट रिचार्ज प्लान। आइये जानते हैं इस प्लान के बारे में सब कुछ।
BSNL के इस प्लान की कीमत सिर्फ 47 रुपये है और यह एक प्रीपेड प्लान है। इसका फायदा बीएसएनएल के नए यूजर ही उठा सकेंगे। पहली बार BSNL के कस्टमर बने लोग 47 रुपये वाले प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों है और इसमें यूजर्स को 14GB डाटा की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं इस प्लान के तहत यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेंगे।
Telecomtalk के मुताबिक, BSNL ने 47 रुपये वाले इस सस्ते प्लान को कुछ ही सर्किल्स में पेश किया गया है। इस प्लान को तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल में ही उपलब्ध कराया गया है। जहां यह 31 मार्च 2021 तक लागू प्रमोशनल ऑफर के रूप में उपलब्ध होगा। इस प्लान्स को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्लान्स को जल्द ही दूसरों सर्कल में भी पेश किया जा सकता है।
बीएसएनएल का 485 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के 485 रुपये के इस प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिदिन 1.5GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान की वेलिडिटी 90 दिन की है। जबकि अन्य टेलीकॉम कंपनियां इस रेंज में 84 दिन की वैलिडिटी देती हैं।
बीएसएनएल का सस्ता प्लान
बीएसएनएल का एक 150 रुपये का भी प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिडेटड कॉलिंग का भी फीचर है।