BSNL ने दिवाली के तहत अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए टैरिफ वाउचर का ऐलान किया। Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के नए प्लान देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं और इनमें अलग-अलग फायदे मिलते हैं। BSNL Diwali Offer 2022 के तहत बीएसएनएल ने दो नए टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 1198 रुपये और 439 रुपये है। 1198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी एक साल है जबकि 439 रुपये वाले प्लान को तीन महीने की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है।

टेलिकॉम कंपनी ने एंटरटेनमेंट ऐंड गेमिंग वाउचर की कीमत 269 रुपये और 769 रुपये है। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 30 दिन और 90 दिन है। जानें बीएसएनएल के इन प्लान में मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में…

BSNL Diwali Offer: 2022 रुपये और 1198 रुपये वाले टैरिफ प्लान

BSNL Dhamakedaar Diwali ऑफर प्लान को 1198 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह प्लान लॉन्ग-टर्म प्लान और बेसिक फायदे चाहने वाले प्रीपेड यूजर्स के लिए पर्फेक्ट है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन या एक साल है। इसके साथ ही बीएसएनएल के इस प्लान में 3 जीबी डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 एसएमएस हर महीने ऑफर किए जाते हैं। बता दें कि हर महीने के आखिर में ये बेनिफिट एक्सपायर हो जाते हैं और अगले महीने के बेनिफिट में जोड़े नहीं जाते।

BSNL Diwali Offer: 439 रुपये वाला टैरिफ प्लान

इसके अलावा बीएसएनएल ने एक और प्रीपेड टैरिफ प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 439 रुपये और यह 90 दिन यानी 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं। बीएसएनएल धमाकेदार दिवाली ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। वॉइस कॉलिंग बेनिफिट चाहने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बढ़िया प्लान है। हालांकि, इस प्लान में कंपनी किसी तरह का डेटा ऑफर नहीं करती है।

BSNL Festival Dhamaka offers: 269 रुपये और 769 रुपये वाले एंटरटेनमेंट और गेमिंग वाउचर

बीएसएनएल ने दो फेस्टिवल धमाका ऑफर के तहत दो ‘Diwali with Entertainment and Gaming Voucher’ भी लॉन्च किए हैं।

269 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डेटा हर दिन, 100 एसएमएस हर दिन, BSNL ट्यून्स, challenges arena गेम्स (2 लाख रुपये तक के दाम) और दूसरे एंटरटेनमेंट बेनिफिट मिलते हैं।

वहीं दूसरे एंटरटेनमेंट ऐंड गेमिंग वाउचर की कीमत 769 रुपये है। इस प्लान में भी 269 रुपये वाले ही सभी फायदे ऑफर किए जाते हैं। लेकिन 769 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिन या 3 दिन है।

यूजर्स को BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी के Selfcare मोबाइल ऐप के जरिए नए ऑफर्स को रिचार्ज कर सकते हैं।