BSNL Diwali Offers:बीएसएनएल ने दिवाली नजदीक आने के साथ अपने फेस्टिव ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। ‘Diwali Bonanza’ डील के तहत सरकारी टेलिकॉम कंपनी अपने 251 रुपये, 299 रुपये और 398 रुपये की कीमत वाले हर प्लान में 3GB फ्री डेटा ऑफर कर रही है। यूजर्स BSNL सेल्फ-केयर ऐप या वेबसाइट के जरिए रिचार्ज कराने पर इस अतिरिक्त डेटा का फायदा ले सकते हैं।

बता दें कि बीएसएनएल ने X पर कई सारे पोस्ट करके दिवाली ऑफर्स (Diwali Offers) की जानकारी दी। गौर करने वाली बात है कि BSNL ने हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को अपडेट किया था। आपको बताते हैं उन BSNL Recharge Plans के बारे में जो कंपनी के ‘Diwali Bonanza’ का हिस्सा हैं।

BSNL Diwali Offers

251 रुपये वाला BSNL Plan
251 रुपये वाले BSNL प्लान में यूजर्स को दिवाली ऑफर्स के तहत 3 जीबी फ्री डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आमतौर पर 70GB डेटा मिलता है। यानी अब ग्राहक कुल 73 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन है। इसका मतलब है कि 3 जीबी डेटा के साथ ग्राहक कुल 73 जीबी डेटा को 28 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

299 रुपये वाला BSNL Plan

299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो BSNL के इस डेटा वाउचर में 3 जीबी फ्री डेटा मिलता है। इस प्लान में पहले से 3 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल व STD वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है। हर दिन 100 SMS भी इस पैक में ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है।

398 रुपये वाला BSNL Plan

वहीं 398 रुपये वाले BSNL रिचार्ज वाउचर में भी ग्राहकों को 3 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इस प्लान में 120 जीबी डेटा पहले से ऑफर किया जाता है। गौर करने वाली बात है कि इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। यानी ग्राहक इस पूरे डेटा को 1 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल की सुविधा मिलती है। हर दिन 100 SMS भी इस पैक में मुफ्त मिलते हैं।

BSNL Diwali Offers का फायदा कैसे उठाएं?

बीएसएनएल के इन रिचार्ज में मिलने वाले 3 जीबी फ्री डेटा को पाने के लिए यूजर्स को BSNL Self-care ऐप या बीएसएनएल के पोर्टल पर जाना होगा।

रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को ऐप में लॉगइन करने की जरूरत होगी। लॉगइन करने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • -ऐप के होमपेज पर जाकर ‘Recharge Now’ ऑप्शन पर क्लिक करें
    -इसके बाद यूजर्स को रिचार्ज प्लान की लिस्ट में से प्लान सिलेक्ट करना होगा
    -अब सिलेक्ट किए गए प्लान में मिलने वाले डेटा, कॉलिंग, SMS आदि ऑफर्स चेक करें
    -रिचार्ज करने के लिए प्लान सिलेक्ट करें और फिर ‘top up’ पर क्लिक करें
    -इसके बाद यूजर्स को प्लान की पेमेंट करने के लिए पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
    -पेमेंट सफल होने पर आपको SMS के जरिए सूचना मिल जाएगी कि रिचार्ज हो गया है।