रिलायंस जियो ने जब से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट जैसी सुविधा शुरू की है, तभी से बड़ी संख्या में यूजर्स जियो की ओर आकर्षित हो रहे हैं। मगर लगता है अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी जियो को टक्कर देने की ठान ली है। पहले 249 रुपए में 300 जीबी डेटा का प्लान लाने वाली बीएसएनएल ग्राहकों के लिए एक और प्लान लेकर आई है। इस प्लान में ग्राहकों के अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा तो मिलेगा ही, बल्कि अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है।

क्या है BBG कॉम्बो प्लान-

बीएसएनएल ने इस प्लान को BBG Combo ULD 1199 नाम दिया है। 1199 रुपए के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। प्लान में 24 घंटे इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस की ही रहेगी। साथ ही ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर जितनी चाहें लोकल/एसटीडी कॉल कर सकेंगे। हालांकि यह प्लान सिर्फ लैंडलाइन यूजर्स के लिए है। 1199 रुपए एक महीने के लिए चार्ज किए जाएंगे, जिसमें अलग से कोई भी इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लगेगा।

वहीं अगर ग्राहक इस प्लान को साल भर के लिए लेना चाहते हैं तो 13189 रुपए और दो साल के लिए 25179 रुपए खर्च करने होंगे।बीएसएनएल की तरफ से ऐसा ऑफर अपने ग्राहकों को बांधे रखने के लिए लॉन्च किया गया है। ऑफर के पीछे रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं को टक्कर देना भी एक वजह हो सकती है। बतां दे कि कंपनी इससे पहले 249 रुपए वाला Experience Unlimited BB 249 प्लान भी लॉन्च किया था।

(Photo Source: BSNL)

Read Also: अब BSNL के ग्राहक नया सिम लिए बिना ही यूज कर सकेंगे रिलायंस Jio की 4जी सर्विस, जानिए कैसे

क्या है 249 रुपए वाला प्लान-

इस प्लान में ग्राहक एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें 1 जीबी डेटा की कीमत करीब 83 पैसे आती है। शुरुआती 1 जीबी के लिए 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 1 जीबी के बाद बाकी पूरे डाटा के लिए स्पीड 1 एमबीपीएस की हो जाएगी। यह प्लान नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा और सिर्फ 6 महीनों के लिए रहेगा। प्लान में मुफ्त कॉलिंग सुविधा भी मिलेगी। मुफ्त कॉलिंग की बात करें तो यह सिर्फ रविवार को पूरे दिन किसी भी नेटवर्क पर होगी। बाकी दिन नाइट फ्री कॉलिंग (रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक) होगी।