BSNL Amazon Prime Offer, BSNL Offer: टेलीकॉम कंपनियां के डिजिटल स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे की Amazon Prime, ZEE5, Hotstar और Netflix से पार्टनरशिप का सीधा फायदा यूजर्स को होता है। Airtel Postpaid, Airtel Broadband Plans और वोडाफोन पोस्टपेड प्लान्स के साथ यूजर को ज़ी5 और अमेजन प्राइम का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने यूजर्स को अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल अपने पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपये से ज्यादा के प्लान के साथ 999 रुपये की कीमत वाला अमेजन प्राइम का फ्री एक्सेस देती है और इसके लिए कंपनी अपने यूजर्स से कोई भी एक्सट्रा शुल्क नहीं लेती है।

केवल बीएसएनएल पोस्टपेड प्लान (BSNL Postpaid Plans) के साथ ही नहीं बल्कि बीएसएनएल ब्रॉडबैंड (BSNL broadband) यूजर्स जो 745 रुपये से ऊपर का प्लान लेते हैं उन्हें भी कंपनी की तरफ से अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलता है।

बीएसएनएल पोस्टपेड प्लान्स वैसे तो 99 रुपये से शुरू हो जाते हैं लेकिन अमेजन प्राइम ऑफर 399 रुपये से ज्यादा वाले प्लान्स के साथ ही उपलब्ध है। कुछ सर्किल में कंपनी के 399 रुपये और 798 रुपये वाले कुछ शानदार पोस्टपेड प्लान्स भी हैं जो अमेजन प्राइमस की सुविधा के साथ आते हैं।

इसके अलावा अमेजन प्राइम का फायदा यूजर को 499 रुपये, 525 रुपये, 725 रुपये, 798 रुपये, 799 रुपये, 1,125 रुपये और 1,525 रुपये वाले प्लान्स के साथ भी मिलेगा। कंपनी के 499 रुपये और 798 रुपये वाले प्लान्स अभी केवल तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सर्किल में ही उपलब्ध हैं।

Jio में 43574 करोड़ डालेगा Facebook, तीन देशों की जीडीपी से भी ज्यादा हुई अंबानी के कंपनी की वैल्यू

WhatsApp में आए इस नए स्टीकर पैक से चैटिंग होगी और भी मज़ेदार, ऐसे करें इस्तेमाल