BSNL Recharge Plan, BSNL 247 Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड के पास यूज़र्स के लिए कई किफायती प्लान्स हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास एक ऐसा Prepaid Plan है जो 250 रुपये से भी कम कीमत में हर रोज यूज़र्स को 3GB डेटा ऑफर करता है। बीएसएनएल के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियां जैसे Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के शुरुआती प्रतिदिन 3 जीबी डेटा वाले प्लान्स की कीमत 300 रुपये से ज्यादा है।

BSNL Prepaid Plans: BSNL 247 Plan

इस बीएसएनएल प्लान के साथ यूज़र्स को लोकल और एसटीडी कॉल के लिए अनलिमिटेड फ्री मिनट्स दिए जाते हैं लेकिन प्रतिदिन 250 मिनट की एफयूपी लिमिट है।

कॉलिंग के अलावा डेटा की बात की जाए तो हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा, लिमिट समाप्त होने पर स्पीड घटकर 80Kbps रह जाएगी। डेटा और कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं।

BSNL Plan: जानें वैलिडिटी

इस प्रीपेड पैक के साथ यूज़र्स को वैसे तो 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है लेकिन अभी कंपनी की वेबसाइट पर एक प्रमोशनल ऑफर चल रहा है। इस बीएसएनएल ऑफर के तहत इस प्लान के साथ 40 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।

गौर करने वाली बात यह है कि प्रमोशनल ऑफर 30 नवंबर 2020 तक वैलिड है। 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री बीएसएनएल ट्यून्स और 30 दिनों के लिए फ्री EROS Now का भी एक्सेस ऑफर किया जा रहा है।

BSNL 247 Plan: जानें इस BSNL Recharge Plan से जुड़ी डिटेल्स

वहीं, दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की Reliance Jio के पास 349 रुपये से 3 जीबी डेटा वाला प्लान शुरू है। Airtel की बात करें तो कंपनी के पास 398 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हर रोज 3 जीबी डेटा वाला प्लान है। वहीं, Vodafone Idea (Vi) के पास 398 रुपये की कीमत वाला शुरुआती प्रतिदिन 3 जीबी डेटा वाला प्लान है।