BSNL Prepaid Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने 1999 रुपये वाले वार्षिक प्लान को संशोधित कर दिया है। इस BSNL Plan में मिलने वाले OTT सब्सक्रिप्शन को अब कंपनी लंबे समय तक अपने यूजर्स को प्रदान करेगी, इसका मतलब यह हुआ कि प्लान में मिलने वाले इस ओटीटी बेनिफिट की वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है।
BSNL 1999 Plan: 2000 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान में अब यूजर्स को 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ Lokdhun सब्सक्रिप्शन और 365 दिनों की वैधता के साथ Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
याद करा दें कि 1,999 रुपये वाले इस प्लान में पहले यूजर्स को साल भर के लिए Lokdhun का सब्सक्रिप्शन मिलता था और 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ Eros Now ऑफर किया जाता था।
इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में मिलने वाले Eros Now और Lokdhun सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी में बदलाव के अलावा अन्य सभी बेनिफिट्स पहले की तरह हैं यानी अन्य बेनिफिट्स में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- 48MP क्वाड रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A31 हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और फीचर्स
ये भी पढ़ें- Airtel के इन प्लान्स में मिलता है यूजर्स को हर रोज 3 जीबी डेटा, कीमत 600 रुपये से कम, जानें बेनिफिट्स
इस BSNL Prepaid Plan के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (प्रतिदिन 250 मिनट्स) के अलावा हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) की सुविधा मिलती है। फिलहाल बदलाव के साथ प्लान कंपनी की वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहा है, बता दें कि रिवाइज हुआ यह प्लान 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होगा।