BSNL Prepaid Plan, BSNL 199 Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 199 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस BSNL Recharge Plan के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।
इस BSNL Plan में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि प्रतिदिन 250 मिनट्स कॉलिंग की सुविधा ही मिलेगी। साथ में हर रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। 30 दिनों की वैधता होने का मतलब ये है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को कुल 60 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।
BSNL का नया 199 रुपये वाला प्लान कंपनी के मौजूदा PV 186 प्रीपेड प्लान को रिप्लेस करेगा। याद करा दें कि इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं। अभी ये प्लान उपलब्धता तो है लेकिन 1 जनवरी 2021 से प्लान बीएसएनएल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
बता दें कि लेटेस्ट BSNL 199 Plan कंपनी के सभी टेलीकॉम सर्किल्स के लिए उपलब्ध होगा। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, एक बात जो यहां पर ध्यान देने वाली है वह यह है कि नया रीचार्ज प्लान 24 दिसंबर 2020 से लाइव होगा।
ये भी पढ़ें- Tips and Tricks: Gmail यूजर हैं तो ये टिप्स एंड ट्रिक्स आएंगी आपके काम, जानें
BSNL 199 Plan vs Reliance Jio 199 Plan
199 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा डेटा दिया जाता है। लेकिन ये Jio Plan 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में जियो टू दियो अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स दिए जाते हैं।