आज के समय में घर में इंटरनेट कनेक्शन सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि एक जरूरत बन चुका है। चाहे आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हों, ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हों, गेमिंग कर रहे हों या परिवार के साथ मूवी नाइट का आनंद ले रहे हों, हर काम के लिए हाई-स्पीड और स्टेबल Wi-Fi बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि घर के एक हिस्से में इंटरनेट काफी तेज चलता है और रॉकेट जैसी स्पीड मिलती है। जबकि दूसरे कोने में ‘नो नेटवर्क जोन’ जैसा अहसास होता है। मोटी दीवारें, कई मंजिल और एक साथ बहुत सारे डिवाइस जुड़े होने पर Wi-Fi की स्पीड और कवरेज दोनों प्रभावित हो जाते हैं।

अगर आप Airtel यूज करते हैं और ऐसी ही दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए कंपनी की एक खास सर्विस है Airtel Coverage+ by Xstream Fiber। जी हां, अगर आपको इस सर्विस के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको बता रहे हैं इस ऑफर के बारे में। यह एक Mesh Wi-Fi Extender सर्विस है, जो घर के हर कोने में तेज, स्टेबल और भरोसेमंद इंटरनेट सिग्नल देने का दावा करती है। जानें इसके बारे में…

WhatsApp Photo Scam: एक फोटो खोलते ही उड़ सकते हैं बैंक अकाउंट से पैसे, ठगी के इस तरीके से बचकर रहें

एयरटेल का Mesh Wi-Fi Extender क्या है?

Airtel Coverage+ एक Mesh Wi-Fi सिस्टम का इस्तेमाल करता है। इस सिस्टम में कई वाई-फाई पॉड्स यानी nodes को एक-दूसरे और मुख्य राउटर के साथ कनेक्ट किया जाता है। एयरटेल का दावा है कि इस सिस्टम से सेल्फ-हीलिंग और एडेप्टिव नेटवर्क बनता है। यानी अगर कोई पॉड डाउन रहे यानी अगर सिग्नल कमजोर हो जाए तो कनेक्शन खुद को बेहतर रूट से जोड़ लेता है।

कंपनी का कहना है कि Airtel Coverage+ सिस्टम किसी एरिया के करीब 4000 वर्ग फुट तक को कवर कर सकता है। एयरटेल के मुताबिक, इस Mesh वाई-फाई नेटवर्क पर एक साथ 60 से ज्यादा डिवाइसेज जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, टीवी, गेमिंग कंसोल, IoT डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है।

तत्काल टिकट बुकिंग अब सेकंडों में! जानिए IRCTC e-Wallet से कन्फर्म टिकट पाने का तरीका, रजिस्ट्रेशन व फायदे

Airtel Mesh Wi-Fi सिस्टम के फायदे

-इस सर्विस की खास बात यह है कि सभी पॉड्स एक ही SSID और पासवर्ड से जुड़े होते हैं, जिससे हर बार लॉगिन करने की झंझट खत्म हो जाती है। घर के किसी भी कोने से आप बिना नेटवर्क बदले आसानी से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

-अगर किसी नोड में खराबी आ भी जाए तो कनेक्शन अपने आप दूसरे पॉड से स्विच हो जाता है ताकि आपका इंटरनेट कभी न रुके।

-इस सिस्टम का सेटअप भी बेहद आसान है। Airtel के एक्सपर्ट आपकी लोकेशन पर आकर घर का मैपिंग करते हैं और उसी के हिसाब से पॉड्स लगाते हैं, ताकि हर हिस्से में बेहतर कवरेज मिले।

Airtel Wi-Fi Extender की कीमत

-Airtel के ऑफर के मुताबिक, यह सर्विस सिर्फ 99 प्रति माह में उपलब्ध है। लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए यूजर के पास Airtel Xstream Fiber कनेक्शन होना जरूरी है।

-कनेक्शन लेते समय आपको 1,000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा जो रिफंडेबल है। यानी जब आप सर्विस बंद करेंगे तो आपको यह पैसा वापस मिल जाएगा।

-ध्यान रहे कि जितने पॉड्स इंस्टॉल होंगे, रेंट भी उसी के मुताबिक देना होगा।

इसके अलावा,फ्री डिवाइस इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस की सुविधा भी मिलती है जिससे आपको किसी अतिरिक्त खर्च की चिंता नहीं रहती।