Boeing’s Starliner Spacecraft Return: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA अपने बोइंग स्टारलाइनर को वापस धरती पर लाने की तैयारी कर रही है। शनिवार (7 सितंबर 2024) को अंतरिक्ष में गए बोइंग स्टारलाइनर की वापसी हो सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि स्टारलाइनर से अंतरिक्ष में गए दोनों एस्ट्रॉनॉट- सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) फरवरी 2025 तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर ही रहेंगे। यानी बोइंग के इस स्पेसक्राफ्ट को दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के बिना ही वापस बुलाया जा रहा है।

बिना क्रू के वापस आ रहे स्टारलाइनर को शुक्रवार (6 सितंबर 2024) को भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर अनडॉक किया जाएगा बशर्ते मौसम अनुकूल रहना चाहिए। नासा का लक्ष्य इस स्पेसक्राफ्ट को न्यू मैक्सिको में White Sands Space Harbour में शनिवार को सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर लैंड करवाने का है।

पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानें किस राज्य में बढ़ गया टैक्स, चेक करें नया रेट

आपको बता दें कि NASA और Boeing इस स्पेसक्राफ्ट की वापसी और इससे जुड़ी दूसरी एक्टिविटीज की लाइव कवरेज करेंगे। इस लाइव कवरेज को NASA+, NASA ऐप और एजेंसी की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

फरवरी 2025 तक ISS पर रहेंगे बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स

बता दें कि बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स 5 जून को स्टारलाइनर से अंतरिक्ष रवाना हुए थे। और उसी दिन से दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। करीब एक हफ्ते के लिए गए इस स्पेसक्राफ्ट में हीलियम लीक और थ्रस्टर्स में आई खामी आ गई। कई दिनों तक पशोपेश में रहने के बाद आखिरकार 24 अगस्त को नासा ने यह फैसला किया कि स्टारलाइनर को बिना क्रू के वापस बुलाया जाएगा। जबकि क्रू के दोनों सदस्य फरवरी 2025 में पृथ्वी पर वापस लौटेंगे।

Jio 8th Anniversary Offer: करोड़ों जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले! इन 3 धमाकेदार प्लान में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, डेली 2.5GB तक डेटा, केवल 6 दिन के लिए ऑफर

बता दें कि फरवरी 2025 तक दोनों अंतरिक्ष यात्री ISS पर रहेंगे। और SpaceX के Dragon स्पेसक्राफ्ट के जरिए फरवरी में इन्हें NASA के SpaceX Crew-9 मिशन के तहत वापस बुलाया जाएगा।