boAt Storm Connect Plus Launched: बोट ने भारत में अपनी स्मार्टवॉच सीरीज का विस्तार करते हुए नई वॉच से पर्दा उठा दिया है। boAt Storm Connect Plus में 1.91 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, 100 से ज्यादा क्लाउड वॉच फेस, IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है।
boAt Storm Connect Plus specifications
बोट स्टॉर्म कनेक्ट प्लस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड डिजाइन दी गई है जो मेटैलिक फ्रेम के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में 1.91 इंच एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 500 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करती है। बोट की इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है और यह कॉलिंग सपोर्ट करती है। इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन माइक और स्पीकर दिए गए हैं।
boAt Storm Connect Plus में ENx Algorithm के साथ नॉइज़-फ्री कॉलिंग मिलती है। इस वॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड वॉच फेस दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इस वॉच में कई सारे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। वॉच हार्ट रेट, SpO2, डेली ऐक्टिविटी ट्रैकर, ब्रीद ट्रेनिंग और हाइड्रेशन अलर्ट जैसे हार्ट फीचर्स के साथ आती है। यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है और डस्ट, स्वेट, स्प्लैश रेजिस्टेंट है।
बोट की इस स्मार्टवॉच को पावर देने के लिए 300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 7 से 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह वॉच वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है।
boAt Storm Connect Plus Price in India
बोट स्टॉर्म कनेक्ट प्लस को भारत में 1,799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री देश में 16 मई 2023, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वॉच को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच ऐक्टिव ब्लैक, कूल ग्रे, डीप ब्लू और मरून कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।