Boat SmartRing Active Plus launched: बोट स्मार्टरिंग एक्टिव प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। घरेलू टेक कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टरिंग Boat SmartRing Active Plus को 6 साइज़ में और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। बोट स्मार्टरिंग एक्टिव प्लस को स्टेनलेस स्टील बिल्ड के साथ उपलब्ध कराया गया ह और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस स्मार्टवॉच में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Boat SmartRing Active Plus Price in India
बोट स्मार्टरिंग एक्टिव प्लस की कीमत 2,999 रुपये है। यह मिडनाइट ब्लैक, रोज़ गोल्ड और रेडिएंट सिल्वर कलर में आती है। इस स्मार्ट रिंग को Boat India की वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है।
Google Pay, PhonePe, Paytm: UPI इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बड़ा तोहफा, आज से बदले नियम
Boat SmartRing Active Plus Specifications
बोट स्मार्टरिंग एक्टिव प्लस को 6 साइज़ (7 से 12) में उपलब्ध कराया गया है। Boat Crest ऐप के साथ इस स्मार्ट रिंग को SpO2 लेवल, हार्ट रेट और हार्ट रेट वेरिएबिलिटी को ट्रैक किया जा सकता है। नींद और स्ट्रेस को मॉनिटर करने के लिए इस स्मार्ट रिंग में सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा, इस वियरेबल स्मार्ट रिंग में मल्टी-स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं जो अलग-अलग फिजिकल एक्टिविटीज जैसे साइकलिंग, रनिंग और योगा को ट्रैक करते हैं। यूजर्स इस रिंग से स्किन टेम्परेचर भी मॉनिटर कर सकते हैं।
iPhone 16 Pro के दाम धड़ाम, ऐसे हो सकती है 50000 रुपये की बड़ी बचत, यहां मिल रही धमाकेदार डील
कनेक्टिविटी के लिए Boat SmartRing Active Plus में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टवॉच 5ATM डस्ट, स्वेट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड ऑफर करती है। इस स्मार्ट रिंग में एक कैमरा कंट्रोल फीचर भी है जिसके जरिए यूजर्स सिर्फ शेक करके फोटो कैप्चर कर सकते हैं।
Boat SmartRing Active Plus में स्टेनलेस स्टील बिल्ड दी गई है। कंपनी इस स्मार्ट रिंग में सिंगल चार्ज में 5 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का वादा किया है। यह स्मार्ट रिंग यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए एक मैग्नेटिक केस के साथ आती है। बोट का दावा है कि इस वियरेबल स्मार्टरिंग से चार्जिंग केस के साथ 30 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगा। इसका वजन 4.7 ग्राम है।