Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Live Streaming Online: बिग बॉस ओटोटी सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले का दिन आखिरकार आ गया है। जून 2024 से लगातार चर्चा बटोर रहा विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी वर्जन का ग्रैंड फिनाले आज (2 अगस्त 2024) को आयोजित किया जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूरी ने पहली बार बिग बॉस के ओटीटी सीजन 3 को होस्ट किया है। इसके अलावा यूट्यूबर (Youtuber) अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों के शो में आने को लेकर भी इस शो ने काफी सुर्खियां बटोरी। आज हम आपको बता रहे है कि कैसे आप Bigg Boss OTT 3 को ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं। जानें Live Streaming, प्राइज़ मनी (Prize Money) और टॉप-5 में पहुंचे बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) के सदस्यों के बारे में…

कब-कहां और कैसे देखें बिग बॉस ओटीटी 3: When and Where to Watch Bigg Boss OTT 3?

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त 2024 को ऑन एयर होगा। बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त 2024 को ऑन एयर होगा। बता दें कि आमतौर पर वीकेंड पर होने वाला ग्रैंड फिनाले इस बार शुक्रवार शाम लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। बिग बॉस फैंस JioCinema पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं।

India vs Sri Lanka ODI LIVE Telecast Channels: भारत बनाम श्रीलंका वनडे लाइव टेलिकास्ट चैनल लिस्ट, चेक करें यहां

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की लाइव स्ट्रीमिंग इस बार जियोसिनेमा ऐप पर हुई है। जियोनेमा पर ग्रैंड फिनाले का लुत्फ लेने के लिए आपके पास JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इवेंट की शुरुआत रात 9 बजे से होगी।

बिग बॉस ओटीटी 3 प्राइज मनी: Bigg Boss OTT 3 Prize Money

बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन के विजेता को इस बार 25 लाख रुपये का कैश प्राइज़ मिलेगा। कैश प्राइज़ मनी के अलावा, उन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी भी प्राइज़ के तौर पर दी जाएगी।

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अब 5 सदस्य बचे हैं। इन पांचों ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। इनमें सना मकबूल, साईं केतन राव, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और नेजी शामिल हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर से तीन सदस्य बाहर हो चुके हैं और सना मकबूल के साथ नेजी ही बिग बॉस हाउस में हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सना मकबूल को विजेता की ट्रॉफी दी जाएगी।