कोरोना काल के दौरान जहां लोगों ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दिया है तो वहीं इस दौरान साइबर फ्रॉड की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अब ऐसा ही एक मामला पेटीएम कैशबेक को लेकर सामने आया है।
नए स्कैम के तहत फोन में क्रोम ब्राउजर में सबसे पहले एक नोटिफिकेशन प्राप्त होता है, जिसमें लिखा होता है, ‘बधाई हो! आपने पेटीएम स्क्रैच कार्ड जीता है।’ ऐसे में लोगों को भ्रम हो सकता है कि यह पेटीएम की तरफ से भेजा गया है, जिसके बाद कुछ यूजर्स उस पर क्लिक कर देते हैं।
यह लिंक पेटीएम ऐप खोलने की जगह यूजर्स को WWW.PAYTM-CASHOFFER.COM वेबसाइट पर ले जाता है और यहां से स्कैम की कहानी शुरू होती है। नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद कैशबैक के रूप में एक बड़ी रकम दिखाई देती है और यूजर्स को यह रकम पेटीएम पर भेजने का विकल्प मिलता है।
बताते चलें कि इस साइट का डिजाइन ऐसा है जैसा कि पेटीएम एप का है, जिससे यूजर्स को कंफ्यूजन हो जाता है। इसमें सेंड के बटन पर क्लिक करते ही ओरिजनल पेटीएम ऐप खुल जाता है और उतनी की रकम के साथ पे का विकल्प नजर आने लगता है। इस प्रोसेस में आगे बढ़ने पर यूजर्स इस स्कैम का शिकार हो जाता है और उसके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।
ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे रहें सुरक्षित
बताते चलें कि पेटीएम कभी भी किसी अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए कैशबैक के ऑफर्स का नोटिफिकेशन नहीं भेजता है। किसी भी लिंक की मदद से अपने पेटीएम को ओपेन न करें, इससे आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार बन सकते हैं। किसी भी कैशबैक को जानने के लिए पेटीएम ऐप को ओपेन करें और उसमें कैशबैक को सर्च कर सकते हैं।