रिलायंस जियो के 98 रुपए वाले प्रीपेड पैक को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने नया प्लान निकाला है। कंपनी इस बार इससे सस्ता प्लान लेकर आई है, जो 93 रुपए का है। यूजर्स को इसके तहत 1 जीबी मोबाइल इंटरनेट डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता 10 दिनों तक के लिए मान्य होगी। 3जी/4जी की स्पीड से डेटा के अलावा यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलेंगी। यही नहीं, प्लान में 100 एसएमएस भी यूजर्स मुफ्त में कर सकेंगे। ऐसे में एयरटेल का यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है, जिन्हें कम समय के लिए सीमित डेटा की जरूरत पड़ती है। अगर रिलायंस जियो के 98 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 4जी की रफ्तार से 2.1 जीबी डेटा दिया जाता है। उन्हें इसके साथ फ्री लोकल कॉल्स, एसटीडी कॉलिंग और रोमिंग के दौरान कॉल्स भी करने के लिए मिलती हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स को इस प्लान में 140 लोकल, एसटीडी और रोमिंग के दौरान एसएमएस भी मिलते हैं। जियो के इस प्लान की वैधता कुल 14 दिनों तक की है। जियो के 98 रुपए वाले प्लान में रोज के लिए डाटा लिमिट (0.15 जीबी) है, जिसे फेयर यूसेज पॉलिसी (एफयूपी) के तौर पर भी जाना जाता है।

इंटरनेट डेटा मुहैया कराने के मामले में जियो अपने यूजर्स से अधिक डेटा के बदले थोड़े अधिक रुपए वसूलता है। यह रकम करीब पांच रुपए है। लेकिन इसकी वैधता एयरटेल वाले प्लान के मुकाबले अधिक है। वहीं, एयरटेल में यूजर्स को एक हजार एसएमएस मिलते हैं। जबकि, जियो अपने उपभोक्ताओं को प्लान में कुल 140 मैसेज (प्रतिदिन 10 मैसेज) मुफ्त में दे रहा है। मगर सबसे खास बात है कि यूजर्स को जियो के 98 रुपए के प्लान से इसकी ऐप्लीकेशंस को एक्सेस करने का भरपूर मौका मिलता है, जिसके लिए कोई सीमा नहीं है।

उधर, वोडाफोन ने भी छोटी समयावधि वाले डेटा प्लान बाजार में उतार रखे हैं। कंपनी महज 46 रुपए में अपने यूजर्स को 500 एमबी डेटा मुहैया करा रही है, जो कि 2जी/3जी/4जी की स्पीड से मिलता है। मगर कॉलिंग और एसएमएस से जुड़ी मुफ्त सेवा इसमें नहीं मिलती है। वहीं, वोडाफोन के एक अन्य प्लान में यूजर्स को 37 रुपए में 375 एमबी डेटा मिलता है। यह प्लान पांच दिनों तक वैलिड रहता है।