रिलायंस जियो के इंडस्ट्री में आने के बाद से टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में ग्राहकों को अपनी तरफ आर्कषित करने की होड़ लगातार बढ़ रही है। हालांकि, इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज (IUC) के बाद रिलायंस जियो के प्रति लोगों का लगाव थोड़ा कम हुआ है।

इसके बावजूद टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्लान पेश कर रही हैं। इस नये प्लान वॉर में अब भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया आमने सामने हैं। हालांकि, प्रीपेड यूजर्स के लिए दोनों कंपनियों के पास प्लान की भरमार है। ऐसे में हम इन कंपनियों के 599 रुपये वाले प्लान के बारे में जान लेते हैं।

भारती एयरटेल की तरफ से 599 वाले प्लान का कंपनी की तरफ से शायद उतना अधिक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी के वेबसाइट पर यह प्लान प्रमुखता से दिखाई देता है। 599 रुपये के इस प्लान में 2GB अनलिमिटेड डेटा के साथ ही अनिलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ ही रोमिंग फ्री का विकल्प उपलब्ध है। इसमें 4 लाख रुपये का कॉम्पलिमेंटरी लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है।

इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें सब्सक्राइबर को रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त दिए जाने की भी सुविधा है। कंपनी ने इस पैक में दिए जा रहे इंश्योरेंस कवर के लिए टेलको और भारती एक्सा के साथ हाथ मिलाया है। वहीं, वोडाफोन का 599 रुपये वाला प्लान एयरटेल के मुकाबले बिल्कुल अलग है। इसमें 180 दिन की वैलिडिटी के साथ 6GB डाटा का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसमें भी अनिलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ ही रोमिंग मुफ्त है।

180 दिन की अवधि में सब्सक्राइबर को 1800 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स को वोडाफोन प्ले एप की भी सुविधा मिलेगी। दोनों प्लान की तुलना करने पर एयरटेल का प्लान कहीं बेहतर नजर आता है। भले ही वोडाफोन यूजर्स को अधिक वैलिडिटी दे रहा है लेकिन एयरटेल के प्लान में बिल्कुल अलग इंश्योरेंस कवर का बेनिफिट मिल रहा है।