Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Images WhatsApp Status Video Sticker
Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye, Bhai Dooj 2024 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: भाई दूज भारत के मुख्य त्योहारों में से एक है और दिवाली के पांच मुख्य दिनों में से एक है। भाई-बहन के अटूट रिश्ते को समर्पित यह त्योहार गोवर्धन पूजा के एक दिन बाद आता है। इस दिन बहन अपने भाइयों की लंबी उम्र और अच्छे भाग्य के लिए दुआ मांगती हैं। इस साल भाई दूज का पावन पर्व 2 व 3 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस त्योहार पर बहनें पूजा करती हैं और भाइयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाती हैं।
भाई दूज के पर्व को मनाने के साथ ही अब ऑनलाइन भी सेलिब्रेट किया जाता है। Facebook, WhatsApp, Instagram पर आप खास भाईदूज मैसेज, इमेजेज के साथ अपने भाई और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye, Bhai Dooj 2024 Wishes
बहन मांगे भाई का प्यार,
नहीं मांगे कीमती उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
भाईदूज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार।
भाईदूज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज का आया शुभ त्योहार
बहनों का दुआएं भाइयों का प्यार,
भाई-बहन का अनमोल रिश्ता बहुत खूब
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट
भाई दूज की शुभकामनाएं।
खुशनशीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसका साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में प्यार होता है।
हैप्पी भाई दूज 2024
Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye, Bhai Dooj 2024 Wishes Images



\