Best Smartphones with 7000mAh Battery: स्मार्टफोन बाजार में पिछले कुछ महीनों से एक नया ट्रेंड चल पड़ा है। ऐंड्रॉयड कंपनियां बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने पर फोकस कर रही हैं। मिड-रेंज से लेकर फ्लैगशिप मॉडल तक में अब 7000mAh बैटरी एक आम फीचर बन गया है। अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि बार-बार चार्जिंग की टेंशन ना हो तो बाजार में आपको कई सारे विकल्प मिल जाएंगे। आज हम आपको बता रहे हैं। Poco M7 Plus, Realme P4 Pro 5G, iQOO Neo 10, moto G57 power 5G स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में। ये सभी फोन्स 7000mAh बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। इनमें डुअल या ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है।
Moto G57 Power
मोटो G57 पावर एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जो Android 16 पर चलता है। फोन में 6.72 इंच का फुल HD+ (1080×2400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। प्रदर्शन के लिए इसमें क्वालकॉम का 4nm पर आधारित ऑक्टा-कोर Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर मौजूद है। डिवाइस 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Flipkart Black Friday Sale का आगाज, गीजर-हीटर खरीदने का सुनहरा मौका, iPhone 16 पर भी धमाकेदार ऑफर
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की दमदार बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का आकार 166.23×76.50×8.60mm है और इसका वजन 210.6 ग्राम है। कैमरे के मामले में Moto G57 Power पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर (अपर्चर f/1.8), 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा (अपर्चर f/2.2) और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा (अपर्चर f/2.2) दिया गया है।
मोटो जी57 पावर 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहते डिावइस को बैंक ऑफर व स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Poco M7 Plus
यह एक किफायती हैंडसेट है। पोको एम7 प्लस स्मार्टफोन में 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15-बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ आता है। फोन में दो ऐंड्रॉयड व 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। फोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट, 8GB तक रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Poco M7 Plus 5G में AI-पावर्ड डुअल रियर कैमरा सेंसर है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन IP64-रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। पोको के इस फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन एक्वा ब्लू, कार्बन ब्लैक और क्रोम सिल्वर कलर्स में आता है।
iQOO Neo 10
7000mAh बड़ी बैटरी के साथ आने वाला एक और स्मार्टफोन iQOO Neo 10 है। फोन में 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
iQOO Neo 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग मिलती है।
iQOO Neo 10 के 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 33,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज व 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 35,999 रुपये और 40,999 रुपये है। फोन इनफर्नो रेड और टाइटेनियम क्रोम कलर ऑप्शन में आता है।
Realme P4 Pro 5G
रियलमी जी4 प्रो 5 में भी 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। P-Series फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6 दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ AMOLED 4D Curve+ स्क्रीन है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 12GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस IP65 और IP66 रेटिंग के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रियलमी का यह फोन 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल OV50D फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme P4 Pro 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 26,999 रुपये और 28,999 रुपये है।
