Best smartphones under 20000: बजट है 20 हजार रुपये और इस प्राइस सेगमेंट में बेस्ट स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। मिड-रेंज़ सेगमेंट में आपको Samsung, Realme, Oppo, Redmi और Poco ब्रांड के दमदार स्मार्टफोन्स मिलेंगे जो आपके बजट में फिट होंगे तो आइए आपको इस बजट में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy M31s Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है, Samsung M31s के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है।
ये सैमसंग मोबाइल Galaxy M31 का अपग्रेड वर्जन है। फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है लेकिन ये फोन हाई रिफ्रेश रेट के साथ नहीं आता है।r
फोन में एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा।
सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर और फोन में 6000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme 7 Pro Price in India
Realme 7 Series के अंतर्गत उतारा गए लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
इस रियलमी मोबाइल फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू है।
कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी लवर्स के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।4,500 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लि दी गई है और यह 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट करती है।
Oppo F17 Price in India
ओप्पो एफ17 में ग्राहकों को 2400 × 1080 रिज़ॉल्यूशन वाला 6.44 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं।
सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। इस Oppo Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है।
Motorola One Fusion+ Price in India
इस लिस्ट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन्स की तरह इस मोटोरोला मोबाइल में होल-पंच डिस्प्ले तो नहीं है लेकिन ये फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। फोन में
6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 हैष
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है।
सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है। 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। Motorola One Fusion Plus के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है।
Poco X2 Price in India
इस पोको फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।
फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है और यह 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 20MP डुअल कैमरा सेटअप है।
iOS 14 Tips: अपने Apple iPhone के होम स्क्रीन पर ऐसे एड करें विजेट्स, ये है तरीका
पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 18,499 रुपये है।
Redmi Note 9 Pro Max Price in India
इस रेडमी फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है और इसका रिज़ॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है।
सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये तो वहीं इस फोन के टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल का दाम 19,999 रुपये है।