Best Budget Phones under 10000 Rupees: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट कम है तो बाजार में कई ब्रैंडेड ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। Vivo, Samsung, Tecno, Redmi, Nokia जैसी कंपनियां बाजार में लगातार कम दाम वाले नए हैंडसेट पेश कर रही हैं। हम आपको बता रहे हैं भारतीय मार्केट में उपलब्ध 10000 रुपये से कम में आने वाले टॉप-5 बजट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Redmi 12C: 8,999 रुपये
रेडमी 12सी स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रैम को वर्चुअली 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 AI के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। रेडमी के इस हैंडसेट में एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और इसमें स्क्रैच रेजिस्टेंट ग्लास दिया गया है। फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M04: 8,499 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम04 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।
Galaxy M04 में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की डेनसिटी 269 पीपीआई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Tecno Spark 8 Pro: 8,399 रुपये
टेक्नो स्पार्क 8 प्रो के4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 8,399 रुपये में ऐमजॉन इंडिया से लिया जा सकता है। फोन में सुपर नाइट मोड, इंटेलिजेंट फोकस के साथ 48 मेगापिक्सल हाई रेजॉलूशन AI कैमरा दिया गया है। फोन में ड्यूल फ्रंट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.52 प्रतिशत है और यह 500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 ब्लेज़िंग फास्ट गेमिंग प्रोसेसर मौजूद है। स्मार्टफोन में 7 जीबी तक रैम वर्चुअली बढ़ाई जा सकती है।
Nokia G11: 9,499 रुपये
नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में पावरफुल AI इमेजिंग मोड के साथ 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
नोकिया जी11 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी दी गई है जिससे 3 दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। हैंडसेट में Unisoc T606 प्रोसेसरर मौजूद है। सिक्यॉरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।
Vivo Y15s: 9,499 रुपये
वीवो वाई15एस के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज को ऐमजॉन से 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.51 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो (1600 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन Funtouch OS 11.1 के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Y15s स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।