Best recharge plan: भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में मुख्यतः चार बड़ी कंपनियां मौजूद हैं, जो रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और Vi हैं। जियो अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। दरअसल, इस बार टेलीकॉम इंडस्ट्री की दो बड़ी कंपनी यानी रिलायंस जियो और एयरटेल को एक कंपनी ने एक रिचार्ज के मामले में पछाड़ दिया है।

दरअसल, 450 रुपये से कम कीमत के रिचार्ज प्लान में सबसे ज्यादा डाटा देने के मामले में Vi काफी आगे नजर आया है, जबकि इस मामले में रिलायंस जियो और एयरटेल पीछे हैं। आज हम आपको 450 रुपये से कम कीमत में आने वाले और सबसे ज्यादा डाटा व 56 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

Best recharge plan: VI

Vodafone idea (Vi) का 450 रुपये से कम में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 449 रुपये वाला प्लान है। इस प्लान में डेली 4 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 sms मिलते हैं। इस प्लान के साथ ही वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप ZEE5 के प्रीमियम का एक साल तक का सब्सक्रिप्शन भी आता है।

Vi के इस प्लान में Binge All Night का भी फीचर दिया गया है, जो रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मुफ्त इंटरनेट डाटा चलाने की सुविधा देता है। इस दौरान डेली डाटा सीमा यानी 4 जीबी डाटा से इंटरनेट डाटा नहीं कटेगा। साथ ही इस प्लान में वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा है।

Best recharge plan: Airtel

Airtel भी 449 रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान दे रहा है। लेकिन इस प्लान में सिर्फ डेली 2 जीबी डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 sms मिलते हैं। इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडिया का 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलता है।

Best recharge plan: Jio

रिलायंस जियो 444 रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी दे रहा है, लेकिन इसमें डेली सिर्फ 2 जीबी डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल व डेली 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 112 जीबी डाटा मिलता है।