रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में प्राइज वॉर काफी तेज हो गया है। कंपनियां एक से बेहतर एक प्लान पेश कर अधिक से अधिक सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 250 रुपये से कम के प्लान के बारे में।

आप इन कंपनियों के प्लान की तुलना कर खुद अपने लिए बेहतर प्लान चुन सकते हैं। इन सभी प्लान ने अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 1GB से अधिक का डेटा ऑफर किया जा रहा है। कई कंपनियों की तरफ से डिजिटल सर्विस भी ऑफर की जा रही है। एयरटेल की तरफ से पेश किए जा रहे 249 रुपये के प्लान में रोज 2GB डेटा का ऑफर दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन हैं। इसमें ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की भी सुविधा दी जा रही है।

इसमें रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस का भी ऑफर दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्लान में विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप की प्रीमियम सर्विस भी दी जा रही है। इसके मुकाबले जियो के 198 रुपये का प्लान भी है। इसमें रोजाना 2GB 4G/3G डेटा का ऑफर है। इस ऑफर की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। इसमें भी 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा है। इस पैक के साथ आप 10 रुपये से 1000 रुपये का आईयूसी वाउचर ले सकते हैं।

वोडाफोन के 229 रुपये का प्रीपेड प्लान किया गया है। इस प्लान में रोज 2GB 4G/3G डेटा मिल रहा है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा है। इसके अलावा यूजर्स को वोडाफोन प्ले ऐप एक्सेस का भी ऑफर है। कंपनी की तरफ से एक प्लान 169 रुपये का है। इस प्लान में रोज 2GB 4G/3G डेटा का ऑफर है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है।

इस प्लान के मुकाबले जियो का 149 रुपये का प्लान है। जियो के इस प्लान में 1.5 GB 4G/3G डेटा मिल रहा है। इसके अलावा अनिलिमिटेड कॉल का विकल्प इस पैक में भी है। इसके साथ ही आप जियो ऐप की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। एयरटेल की तरफ से भी इस क्रम में 169 रुपये का प्लान है। इसमें वैलिडिटी, डेटा, अनलिमिटेड कॉल,की सुविधा अन्य कंपनियों के ही समान है। इसमें आप Wynk Music और Airtel Xstream App Premium का मजा उठा सकते हैं।