Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के पास अपने ग्राहकों के लिए 28 दिन, 56 दिन और 84 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। लेकिन कई यूजर्स के लिए बार-बार रिचार्ज करना टेंशन भरा काम होता है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले भी कई प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) हैं। इन रिचार्ज प्लान में कई अतिरिक्त बेनिफिट भी मिलते हैं। हम आपको बता रहे हैं देश की इन तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के उन बेस्ट वैल्यू प्लान के बारे में जो लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं।

रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान (Reliance Jio Prepaid Plan)

रिलायंस जियो देश की सबसे मोस्ट पॉप्युलर टेलिकॉम प्रोवाइडर है। जियो के पास 3 लॉन्ग-टर्म प्लान हैं जिसमें सबसे सस्ते प्लान की कीमत 2023 रुपये है। इस प्लान को Reliance Jio Happy New Year 2023 Offer के तहत लॉन्च किए इस प्लान में 2.5 जीबी डेली डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 252 दिन है। इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

2,545 रुपये रिलायंस जियो के प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इस रिचार्ज पैक में 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

2,879 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) की वैलिडिटी 365 दिन है। इस जियो प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है यानी ग्राहक देशभर में लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इस पैक में 100 एसएमएस हर दिन की सुविधा मिलती है।

2,999 रुपये वाले जियो रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। जियो का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ आता है। इस पैक में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। Jio New Year Offer के तहत इस प्लान में ग्राहकों को 23 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा 75GB अतिरिक्त डेटा भी ऑफर किया जा रहा है।

जियो के इन सभी प्लान में डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSecurity ऐप्स की भी सुविधा मिलती है।

वोडाफोन आइडिया प्रीपेड प्लान (Vodafone Idea Prepaid Plan)

वोडाफोन आइडिया के पास भी 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई लॉन्ग-टर्म प्लान मौजूद हैं। Vi के पास 1,449 रुपये वाले सबसे सस्ते प्लान की वैलिडिटी 180 दिन है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर मिलता है। ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इसके साथ ही 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत ग्राहक 50 जीबी अतिरिक्त डेटा फ्री पा सकते हैं।

जिन ग्राहकों को बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है लेकिन लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए तो वे 1,799 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में 24 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं।

वोडाफोन आइडिया के पास 2,899 रुपये वाला प्लान भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। Vi का यह प्लान 850GB डेटा ऑफर करता है। खास बात है कि हर दिन डेटा यूजेस के लिए इस प्लान में कोई लिमिट नहीं है।

रिलायंस जियो का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान 3099 रुपये वाला है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। जियो का यह प्लान 2 जीबी डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटसस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 2 जीबी बैकअप डेटा हर दिन और 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

1799 रुपये वाले प्लान को छोड़कर वोडाफोन आइडिया के लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले सभी प्लान में अतिरिक्त फायदे मिलते हैं। इनमें वीकेंड डेटा रोलओवर, Vi Movies and TV का सब्सक्रिप्शन और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा शामिल हैं।

एयरटेल प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan)
एयरटेल के पास कुछ बढ़िया लॉन्ग-टर्म प्लान मौजूद हैं। एयरटेल के सबसे सस्ते लॉन्ग-टर्म प्लान की कीमत 1,799 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में 24GB मोबाइल डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को इस प्लान में कुल 3600 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।

इसके अलावा एयरटेल के पास 2,999 रुपये वाला प्लान भी है। इस प्रीपेड पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल भी ऑफर की जाती है। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 265 दिन है। ग्राहकों को हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है।

एयरटेल के पास 3,359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है। यह एयरटेल का सबसे महंगा प्लान भी है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान में 2.5 जीबी डेली डेटा मिलता है। ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस का फायदा भी इस प्लान में दिया जाता है। एयरटेल का यह प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। यूजर्स को 1 साल के लिए Prime Video Mobile Edition और Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।

एयरटेल के इन सभी प्लान में Wynk Music का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही ग्राहक Hello Tunes और Apollo 24|7 Circle सब्सक्रिप्शन का भी फायदा ले सकते हैं।