क्या आप 20000 रुपये से 30000 रुपये के बीच ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो वैल्यू-फॉर-मनी हों? इस रेंज में आपको कई ऐसे फोन मिल जाएंगे तो बढ़िया परफॉर्मेंस और बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आते हैं। इन हैंडसेट में बढ़िया डिजाइन और कैमरे भी आपको मिल जाएंगे। इस प्राइस रेंज में कुछ फोन ऐसे हैं जो गेमिंग, कैमरा परफॉर्मेंस के लिहाज से बढ़िया हैं। हम आपके बता रहे हैं 30000 रुपये से कम में आने वाले Motorola, Redmi, OnePlus, Poco, iQOO जैसे ब्रैंडेड डिवाइस के बारे में…
ओवरऑल परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए बेस्ट फोन (Best phone for performance & gaming): Redmi K50i (25,999 रुपये)
रेडमी के50i स्मार्टफोन बेहतरीन परफॉर्मेंस और गेमिंग क्षमता के साथ आता है। 30000 रुपये से कम में आने वाला रेडमी के50i स्मार्टफोन एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट आमतौर पर OnePlus 10R, Realme GT Neo 3 या Oppo Reno 8 Pro जैसे फोन में मिलता है। रेडमी के50i में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी स्क्रीन दी गई है। यह एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
बेस्ट कैमरा फोन (Best phone for cameras): Realme 9 Pro+ (24,999 रुपये)
30000 रुपये से कम में आने वाले अधिकतर स्मार्टफोन बढ़िया कैमरा क्वॉलिटी ऑफर करते हैं। दिन की रोशनी में इनसे बेहतरीन तस्वीरें कैद की जा सकती हैं लेकिन कम रोशनी में पिक्चर क्वॉलिटी औसत रहती है। 24,999 रुपये में आने वाले रियलमी 9 प्रो+ में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX 766 रियर कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से दिन के साथ-साथ रात में भी बढ़िया क्वॉलिटी वाली तस्वीरें मिलेंगी। रियलमी के इस फोन से कैप्चर की गईं तस्वीरें पंची कलर्स, बढ़िया डिटेलिंग के साथ आती हैं। रियलमी 9 प्रो+ में डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर मिलता है।
बेस्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस फोन: Moto Edge 30 (29,999 रुपये), OnePlus Nord 2T (28,999 रुपये)
बात जब क्लीन सॉफ्टवेयर की हो मोटोरोला के फोन याद आते हैं। अगर आप कस्टम यूआई, एक्स्ट्रा कस्टमाइज़ेशन और प्री-इंस्टॉल ऐप्स नहीं चाहते तो मोटोरोला एज30 एक बढ़िया ऑप्शन है। वहीं अगर आप कस्टम यूजर इंटरफेस पसंद करते हैं लेकिन ब्लोटवेयर और फालतू के ऐड या ऐप नहीं चाहते तो OnePlus Nord 2T खरीद सकते हैं।
मोटोरोला मोटो एज30 की बात करें तो यह फोन नियर-स्टॉक ऐंड्रॉयड वर्जन के साथ आता है जो सुपर कॉम्पैक्ट है। इसमें ट्विट-टू-ओपन कैमरा जैसा एक्सक्लूसिव फीचर मिलता है। सॉफ्टवेयर, गूगल पिक्सल सीरीज के फोन जैसा ही अहसास देता है। मोटो के इस फोन में अपर-मिड रेंज स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट मिलता है।
अगर आप एड और ब्लोट के बिना एक्स्ट्रा फीचर चाहते हैं तो वनप्लस नॉर्ड 2टी खरीद लीजिए। OxygenOS के साथ वनप्लस 2टी में एक ऐसा यूआई हो जो कई सारे कस्टमाइज़ेशन और ट्रिक के साथ आता है। इसके अलावा फोन में गूगल ऐप्स, नेटफ्लिक्स और कुछ दूसरे काम के ऐप्स प्री-इंस्टॉल आते हैं। जो रियलमी यूआई या Funtouch OS की तरह जंक नहीं हैं।
फास्ट चार्जिंग वाले फोन: Xiaomi 11i Hypercharge (23,899 रुपये)
आजकल अधिकतर स्मार्टफोन्स फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ आ रहे हैं और हर दिन लॉन्च हो रहे फोन का यह एक जरूरी फीचर बन गया है। अगर आप ज्यादा ट्रैवल करते हैं और स्लो-चार्जिंग की समस्या नहीं चाहते हैं तो Xiaomi 11i Hypercharge स्मार्टफोन आपके लिए है। यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आता है और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। शाओमी का दावा है कि 15 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाता है। यह फोन डाइमेंसिटी 920 चिपसेट, 120 हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन, 108 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
बेस्ट स्मार्टफोन: iQOO Neo 6 (Rs 29,999) and Poco F4 5G (Rs 27,999)
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसकी परफॉर्मेंस हर डिपार्टमेंट जैसे कैमरा, गेमिंग, बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग में अच्छी हो तो iQOO Neo 6 और Poco F4 बढ़िया विकल्प हैं। इन दोनों फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलता है। इनमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड स्क्रीन, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्टीरियो स्पीकर्स, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
आईक्यू नियो 6 में 4700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। पोको एफ4 5जी फोन में एनएफसी सपोर्ट है जो आईक्यू नियो 6 के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 12 के साथ आते हैं। पोको के फोन में MIUI जबकि आईक्यू के फोन में FunTouchOS दिया गया है।
