Dual Selfie Camera Smartphones: आप भी अगर सेल्फी खींचने के शौकीन हैं या फिर ज्यादातर वीडियो कॉलिंग के जरिए ही बात करते हैं तो ऐसे में फ्रंट कैमरा सेंसर अच्छा होना बेहद ही जरूरी है, हम आज आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5 बेस्ट डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन्स की विस्तार से जानकारी देंगे।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की मार्केट में आपको Poco,OnePlus के अलावा Vivo, Realme और Oppo ब्रांड के स्मार्टफोन्स आसानी से मिल जाएंगे।
Poco X2 Price in India
2020 की पहली तिमाही में पोको एक्स2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था और ये एक अच्छा फोन है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के फ्रंट में 20MP+2MP के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं।
फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। बैक पैनल पर 64MP+8MP (अल्ट्रावाइड) + 2MP (मैक्रो) + 2MP (डेप्थ) कैमरा सेंसर दिया गया है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर है। 27 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये Poco Phone एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर चलता है। दाम की बात करें तो इस फोन के शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है तो वहीं इस मोबाइल फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 21499 रुपये है।
OnePlus Nord Price in India
वनप्लस नॉर्ड कंपनी का सबसे किफायती फोन है। नोर्ड कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें ग्राहकों को डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा। 32MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
फोन में 6.4 इंच फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। बैक पैनल पर 48MP+8MP+5MP+2MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। 4,115 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह वार्प चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है और कीमत 29,999 रुपये तक जाती है।
Vivo V19 Price in India
ये वीवो ब्रांड का पहला स्मार्टफोन था जिसमें कंपनी की तरफ से डुअल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया था, 32MP+8MP कैमरा। फोन में 6.44 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर है।
33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच 10.0 पर काम करता है। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये (128 जीबी वेरिएंट) है और कीमत 27,999 रुपये (256 जीबी वेरिएंट) तक जाती है।
Realme X3 SuperZoom Price in India
इस लिस्ट में रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम ही एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें हैवी-ड्यूटी स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP+8MP का कैमरा सेंसर है।
फोन में 6.57 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। बैक पैनल पर 60X सुपरज़ूम के साथ 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। 30 वॉट डार्ट चार्जिंग के साथ 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 27,999 रुपये से 32,999 रुपये के बीच है।
Oppo F17 Pro Price in India
Oppo Mobile फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए 16MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
20 हजार से कम में Samsung Galaxy M31s समेत मिलेंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
बैक पैनल पर 48MP+8MP वाइड-एंगल सेंसर और 2MP के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। ओप्पो एफ17 प्रो की भारत में कीमत 22,990 रुपये है।